जयपुर. शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर चल रही जनहित याचिका में हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश दीपक माहेश्वरी ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर दखलकर्ता बनाने की गुहार की है. वहीं राज्य सरकार की ओर से गठित की गई कमेटी में रोड सेफ्टी एक्सपर्ट के तौर पर बीएल स्वामी को शामिल करने की जानकारी दी गई. बता दें कि इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 6 अक्टूबर तक टाल दी है. मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश रिजवान अली की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिए.
सुनवाई के दौरान पूर्व न्यायाधीश दीपक माहेश्वरी की ओर से मामले में दखलकर्ता बनने का प्रार्थना पत्र पेश किया गया. प्रार्थना पत्र में कहा गया कि शहर में चल रहे कई विवाह स्थलों के भीतर पार्किंग की सुविधा नहीं है. जिसके कारण सड़कों पर जाम लग जाता है.
पढ़ें- बाड़मेर:13वीं जिला स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
वहीं राज्य सरकार ने कहा कि अदालती आदेश की पालना में एडीजी ट्रैफिक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जा चुका है. कमेटी में रोड सेफ्टी एक्सपर्ट के तौर पर बीएल स्वामी को शामिल किया गया है. इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 6 अक्टूबर तक टाल दी है.