जयपुर. जिले के कानोता आगरा रोड पर आपनो रिसोर्ट दयारामपुरा पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सचिन पायलट ने किसानों के साथ बात की और जन समस्याएं सुनीं.
इस मौके पर पायलट ने कहा कि हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की घटना निंदनीय है. किसी भी सूरत में भारत की आन-बान या तिरंगे को हानि नही पहुंचाई जा सकती. इसके पीछे जो भी लोग या संगठन हों उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन सरकार इस बहाने से किसानों पर केस कर रही है.
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सरकार 11-12 बार वार्ता कर चुकी है लेकिन वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकल रहा है. ऐसे में सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिएं. उन्होंने कहा कि हर भारतीय यही चाहता है कि कानून वापस ले लिये जाएं.