जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को दिवाली के बाद सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर पहुंची. इस दौरान उनके आवास पर रामा श्यामा का दौर चला. सुबह से ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली और लोगों ने पूर्व सीएम को इस दौरान दीवाली की बधाई दी.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गर्मजोशी के साथ अपने समर्थकों से मुलाकात की और मिठाई खिलाकर सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह इस बार दिवाली पर अपनों के बीच नहीं थी, लेकिन वो अपने परिवार को नहीं भूली है.
पढ़ें- जयपुरः बच्ची के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाश को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने धर दबोचा
उन्होंने कहा लेट जरुर हूं, लेकिन जैसे ही स्वास्थ्य ठीक हुआ अपने परिवार के बीच में आ गई हूं. पूर्व सीएम राजे ने कहा की यह दीपावली लोगों के जीवन में खुशहाली लेकर आए, राजस्थान मेरा परिवार है और इस परिवार को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं.
वसुंधरा राजे से मिलने के लिए कई बड़े नेता भी उनके आवास पहुंचे. जिनमें पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर सहित कई पूर्व विधायक, यूआईटी और नगर पालिका चेयरमैन शामिल रहे.