जयपुर. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म पानीपत विवादों में है. इसी कड़ी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर विरोध जताया है. उन्होंने महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण की निंदा की है. वसुंधरा राजे ने कहा है, कि स्वाभिमानी, निष्ठावान और हृदय सम्राट सूरज मल का फिल्म निर्माता द्वारा फिल्म पानीपत में किया गया गलत चित्रण निंदनीय है.
-
स्वाभिमानी,निष्ठावान और हृदय सम्राट महाराजा सूरज मल का फ़िल्म निर्माता द्वारा फ़िल्म पानीपत में किया गया ग़लत चित्रण निदंनीय है।#MaharajaSurajmal #Panipat
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्वाभिमानी,निष्ठावान और हृदय सम्राट महाराजा सूरज मल का फ़िल्म निर्माता द्वारा फ़िल्म पानीपत में किया गया ग़लत चित्रण निदंनीय है।#MaharajaSurajmal #Panipat
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 8, 2019स्वाभिमानी,निष्ठावान और हृदय सम्राट महाराजा सूरज मल का फ़िल्म निर्माता द्वारा फ़िल्म पानीपत में किया गया ग़लत चित्रण निदंनीय है।#MaharajaSurajmal #Panipat
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 8, 2019
पढ़ेंः सरकार की पहली सालगिरह : कांग्रेस के जश्न के बीच भाजपा जारी करेगी ब्लैक पेपर
6 दिसंबर को ही फिल्म रिलीज हुई है और इसके मुख्य किरदारों में संजय दत्त और अर्जुन कपूर शामिल हैं. फिल्म में भरतपुर के महाराजा सूरजमल का एक लालची शासक के रूप में चित्रण किया गया. जिससे राजस्थान के लोग खासतौर पर जाट समाज के लोग नाराज है और विरोध स्वरूप कई स्थानों पर फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए. अब पूर्व मुख्यमंत्री ने भी फिल्म में महाराजा सूरजमल के चित्रण पर आपत्ति जताई है.
बता दें, कि वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दिल्ली में हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं.