जयपुर. प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध और थानों में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है. खास तौर पर जयपुर में पुलिस अनुसंधान की एवज में आरपीएस अधिकारी की ओर से महिला से अस्मत मांगने के मामले को राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने अत्यंत दुर्भाग्य जनक बताया और यह भी कहा कि गहलोत साहब गृह विभाग आपके पास है कुछ तो शर्म करिए और बेटियों को राहत दीजिए.
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा के अनुसार पिछले एक महीने से अगर समाचार माध्यमों को देखें तो राजस्थान में महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराधों के मामले अटे पड़े हैं. सुमन शर्मा ने कहा कि मार्च में जहां महिला दिवस का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं राजस्थान में अलवर के खेड़ली की घटना सबके सामने हैं और अब जयपुर की इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि जब अनुसंधान करने वाला और पुलिस अधिकारी ही इस प्रकार के कारनामे करे तो आखिर न्याय के लिए महिला कहां जाए.
यह भी पढ़ेंः ठेकेदार का बिल पास करवाने की एवज में 20 हजार रुपए घूस लेते JEN गिरफ्तार
सुमन शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार ने अपराधियों को वर्दी पहनाकर कुर्सियों पर बैठा दिया है, जो अब बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं. सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे ऐसे अधिकारियों पर इतनी सख्त कार्रवाई करें कि आम लोगों में मैसेज जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.