जयपुर. राजनीति में आम जनता के मुद्दों के साथ पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता है. सियासी बयानबाजी के बीच तीखी नोकझोंक भी होती है. लेकिन जब यह बयानबाजी हल्के शब्दों में उतर आए तो इसे डर्टी पॉलिटिक्स कहा जाता है. कुछ इसी तरह का वाकया मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निवास पर चल रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने पर देखने को मिला. यहां किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष रहे चन्द्र राज सिंघवी गहलोत सरकार पर जमकर अपशब्दों के बाण छोड़े. सिंघवी का यह वीडियो सोशल मीडिया (Former Bisuka Vice President Singhvi viral video) पर खूब वायरल हो रहा है.
चंद्र राज सिंघवी पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय बीसूका के उपाध्यक्ष रहे हैं. हालांकि पार्टी उनसे जल्द तंग आ गई और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. तब से अब तक उन्होंने कई ठिकाने बदले, लेकिन अब एक बार वे फिर रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर चल रहे सियासी घटना क्रम को लेकर चर्चाओं में हैं. दरअसल रीट पेपर का कंटेनर लेकर आ रहे रामनिवास जाट की मौत हो गई थी.
इस मामले में राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा मृतक की पत्नी को न्याय दिलाने के लिए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी बंगले पर धरना दे रहे हैं. धरने पर उनसे मिलने बीसूका के उपाध्यक्ष रहे चन्द्रराज सिंघवी (Singhvi with Kirodi Meena at Rajendra Gudha Home) भी पहुंचे. मीणा और सिंघवी के बीच रीट परीक्षा पर चर्चा हुई, लेकिन खास बात यह थी कि यह चर्चा कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. चर्चा के दौरान सिंघवी प्रदेश की गहलोत सरकार पर इस तरह से आग बबुला हुए कि उनके मुंह से गाली निकलने लगी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच तो नहीं होगी. अगर जांच होती है तो हरियाणा के ओम प्रकाश चौटाला की तरह ही जेल जाना पड़ सकता है. इस बीच चंद्रराज सिंघवी ने कहा कि चौटाला ही क्यों लालू प्रसाद यादव भी तो जेल में जा कर आए हैं. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा भ्रष्ट गवर्नमेंट हिंदुस्तान के इतिहास में अब तक कई नहीं हुई है.
इस बीच किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इसीलिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह होगी नहीं. फिर सिंघवी ने कहा कि सीबीआई इंक्वायरी तो होकर रहेगी. लोग सुप्रीम कोर्ट में जा रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट से ऑर्डर करा कर ले आएंगे. 26 लाख बेरोजगारों के भविष्य का मामला है. सिंघवी ने गाली देते हुए कहा कि प्रजापत का केस था, उसकी सीबीआई इंक्वायरी करवा दी , इसी तरह जोधपुर का छोरा मर गया था तो उसकी भी जांच करवा दी.
किरोड़ी बोले, भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा और मलखान विश्नोई की सीबीआई जांच करवा दी, फिर सिंघवी गाली देने के साथ बोले कि इस मामले में 26 लाख बेरोजगार जुड़े हुए हैं. उसकी वह सीबीआई जांच नहीं करवा रहे हैं. 26 लाख लोग बर्बाद हो रहे हैं, कैसे सीबीआई जांच नहीं कराएंगे?. इसकी तो सीबीआई इंक्वायरी होनी चाहिए. अगर आप लोग नहीं जाएंगे तो कोई और जाकर सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर लेकर आएगा. इस बीच किरोड़ी ने कहा कि मैं आप का बयान दिलवा देता हूं. मीडिया को बुलाता हूं. सोशल मीडिया पर चंद्र राज सिंघवी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.