जयपुर. मानसून के चलते बारिश से सांपों के बिलों में पानी भर जाने से सांप बाहर निकल आते हैं. इसके बाद यह सांप आबादी और बाहरी क्षेत्रों की ओर चले जाते हैं. कई बार सांप लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं, जिससे लोग सांप को खतरा समझ कर मारने की कोशिश करते हैं. इन सांपों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की ओर से अब दो दिवसीय स्नैक रेस्क्यू ऑपरेशन पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी.
राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय स्नैक रेस्क्यू पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों को स्नैक रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये रेस्क्यू प्रशिक्षण 21 और 22 सितंबर को स्नैक रेस्क्यू और विलाइटेशन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पढ़ें- चाकसू: BJYM ने किया सेवा सप्ताह के तहत 72 यूनिट रक्त एकत्र, जरूरतमंद के आएगा काम
इसके तहत 21 सितंबर को सांपों की पहचान करना, हैंडलिंग करना और रेस्क्यू करना बताया जाएगा. वहीं, 22 सितंबर को आबादी क्षेत्रों में सांपों को सुरक्षित रूप से पकड़ने की ट्रेनिंग और जंगल में छोड़ने का प्रयोग के तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यशाला में वन विभाग और रक्षा संस्थान के साथ अन्य एनजीओ कर्मियों की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा.
बता दें कि वन विभाग की ओर से हर साल इस तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा सांपों की प्रजातियों को बचाया जा सके. वन विभाग समय-समय पर भी लोगों को सांपों को मारने के बजाय स्नैक प्रेमियों को फोन कर इनकी जानकारी देने की अपील करता है, जिससे सांपों को सुरक्षित पकड़ा जा सके. हर व्यक्ति का दायित्व भी है कि सांपों को मारने की बजाय इनके बचाने की पहल करें.