ETV Bharat / city

टीचर्स डे स्पेशल: जगह नहीं मिली तो फुटपाथ पर खोला कोचिंग सेंटर...गरीब बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा - जयपुर समाचार

राजधानी जयपुर की कच्ची बस्ती और फुटपाथ पर रहने वाले कई बच्चों के लिए एक शिक्षक शिक्षा की चिकाग लेकर रोशनी फैला रहा है. जयपुर के जय क्लब के सामने, विद्याधर नगर कच्ची बस्ती और निंदड के करीब 60 से 70 बच्चों को टीचर जेपी बुनकर फुटपाथ पर ही पढ़ा रहे हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसी ही हकीकत ईटीवी भारत आपके सामने लेकर आया है...देखिए स्पेशल रिपोर्ट

foot path Coaching jaipur, फुटपाथ कोचिंग सेंटर जयपुर
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:38 PM IST

जयपुर. गरीब बच्चों को फुटपाथ पर ही क्लासेज चलाने का एक शिक्षक ने जिम्मा संभाला है. जयपुर से सामने आने वाली ये तस्वीरें एक तरफ जहां तारीफे काबिल है. वहीं दूसरी तरफ कुछ सवाल भी छोड़ती है. सवाल ये कि जहां शिक्षा की अधिकार कानून बना हुआ है. वहां कच्ची बस्ती और फुटपाथ पर रहने वाले कई आज भी शिक्षा से कोसों दूर है. लेकिन सरकार का इनकी ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में इन बच्चों को शिक्षित करने के एक शिक्षक जेपी बुनकर आगे आए हैं.

जगह नहीं मिली तो फुटपाथ पर खोला कोचिंग सेंटर...देखिए स्पेशल रिपोर्ट

शिक्षक जेपी पिछले तीन सालों से फुटपाथ क्लासेस के नाम से इन बच्चों को पढ़ाने की जगह नहीं होने से फुटपाथ पर ही शिक्षा दे रहे है. जेपी खुद एक शिक्षक है जो स्कूल में पढ़ाने के साथ, कोचिंग भी चलाते है और फुटपाथ के बच्चों को भी पढ़ाते है. कोचिंग पर भी बच्चों से कोई फीस नहीं लेते है.

पढ़ें- टीचर्स डे स्पेशल: मिलिए जयपुर की दादी मां से..जो 17 साल से बेसहारा बच्चों को दे रही शिक्षा से सहारा

60 से 70 बच्चों को दे रहे शिक्षा
जेपी राजधानी जयपुर के जय क्लब के सामने, विद्याधर नगर कच्ची बस्ती और निंदड के करीब 60 से 70 बच्चों को फूटपाथ पर शिक्षा दे रहे है और फूटपाथ ही बच्चों का स्कूल है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 60 दिनों में बना डाली 7 हजार ब्लड डोनर्स की चेन, एक कॉल पर मदद को रहते हैं तैयार

17 बच्चों का सरकारी स्कूल में करवा चुके दाखिला
जेपी बुनकर ने इन बच्चों में से 17 को सरकारी स्कूल में दाखिला कराया है. उन्होंने बताया कि पास ही के सरकारी स्कूलों में यह बच्चे पढ़ रहे है. यह वह बच्चे हैं जो दिनभर रेड लाइट पर सामान बेचते है. मैं सिर्फ उन्हें सही दिशा देने की कोशिश में हूं.

जयपुर. गरीब बच्चों को फुटपाथ पर ही क्लासेज चलाने का एक शिक्षक ने जिम्मा संभाला है. जयपुर से सामने आने वाली ये तस्वीरें एक तरफ जहां तारीफे काबिल है. वहीं दूसरी तरफ कुछ सवाल भी छोड़ती है. सवाल ये कि जहां शिक्षा की अधिकार कानून बना हुआ है. वहां कच्ची बस्ती और फुटपाथ पर रहने वाले कई आज भी शिक्षा से कोसों दूर है. लेकिन सरकार का इनकी ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में इन बच्चों को शिक्षित करने के एक शिक्षक जेपी बुनकर आगे आए हैं.

जगह नहीं मिली तो फुटपाथ पर खोला कोचिंग सेंटर...देखिए स्पेशल रिपोर्ट

शिक्षक जेपी पिछले तीन सालों से फुटपाथ क्लासेस के नाम से इन बच्चों को पढ़ाने की जगह नहीं होने से फुटपाथ पर ही शिक्षा दे रहे है. जेपी खुद एक शिक्षक है जो स्कूल में पढ़ाने के साथ, कोचिंग भी चलाते है और फुटपाथ के बच्चों को भी पढ़ाते है. कोचिंग पर भी बच्चों से कोई फीस नहीं लेते है.

पढ़ें- टीचर्स डे स्पेशल: मिलिए जयपुर की दादी मां से..जो 17 साल से बेसहारा बच्चों को दे रही शिक्षा से सहारा

60 से 70 बच्चों को दे रहे शिक्षा
जेपी राजधानी जयपुर के जय क्लब के सामने, विद्याधर नगर कच्ची बस्ती और निंदड के करीब 60 से 70 बच्चों को फूटपाथ पर शिक्षा दे रहे है और फूटपाथ ही बच्चों का स्कूल है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 60 दिनों में बना डाली 7 हजार ब्लड डोनर्स की चेन, एक कॉल पर मदद को रहते हैं तैयार

17 बच्चों का सरकारी स्कूल में करवा चुके दाखिला
जेपी बुनकर ने इन बच्चों में से 17 को सरकारी स्कूल में दाखिला कराया है. उन्होंने बताया कि पास ही के सरकारी स्कूलों में यह बच्चे पढ़ रहे है. यह वह बच्चे हैं जो दिनभर रेड लाइट पर सामान बेचते है. मैं सिर्फ उन्हें सही दिशा देने की कोशिश में हूं.

Intro:जयपुर- राजधानी जयपुर की कच्ची बस्ती और फुटपाथ पर रहने वाले कई बच्चें है जो आज भी शिक्षा से वंचित है। लेकिन फिर भी सरकार का इनकी ओर कोई ध्यान नहीं है। शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसी ही हकीकत ईटीवी भारत आपके सामने लेकर आया है जिसको देखर कर आप खुद कहेंगे कि आखिर इन मासूमों का क्या कसूर। लेकिन फुटपाथ पर रहने वाले इन बच्चों को शिक्षा दे रहे शिक्षक जेपी बुनकर। जेपी पिछले तीन सालों से फूटपाथ क्लासेस के नाम से इन बच्चों को पढ़ाने की जगह नहीं होने से फूटपाथ पर ही शिक्षा दे रहे है। जेपी खुद एक शिक्षक है जो स्कूल में पढ़ाने के साथ, कोचिंग भी चलाते है और फूट पाथ के बच्चों को भी पढ़ाते है। कोचिंग पर भी बच्चों से कोई फीस नहीं लेते है।


Body:60 से 70 बच्चों को दे रहे शिक्षा
जेपी राजधानी जयपुर के जय क्लब के सामने, विद्याधर नगर कच्ची बस्ती और निंदड के करीब 60 से 70 बच्चों को फूटपाथ पर शिक्षा दे रहे है और फूटपाथ ही बच्चों का स्कूल है।

17 बच्चों का सरकारी स्कूल में करवा चुके दाखिला
जेपी बुनकर ने इन बच्चों में से 17 को सरकारी स्कूल में दाखिल कराया है। उन्होंने बताया कि पास ही के सरकारी स्कूलों में यह बच्चे पढ़ रहे है। यह वह बच्चे हैं जो दिनभर रेड लाइट पर सामान बेचते थे। मैं सिर्फ उन्हें सही दिशा देने की कोशिश में हूं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.