जयपुर. विश्वविख्यात सन्त बाबा जयगुरुदेव महाराज की 9वीं पुण्यतिथि आज मनाई गई. ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के दिन ही 116 वर्ष की उम्र में ही महाराज ने अपने निज धाम जाने की मौज (स्वर्गवासी) की थी. जिनकी पुण्यतिथि पर भंडारे होते है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी में 1 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को भोजन खिलाया गया.
पढ़ेंः प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-(अ)शोक जी जनता माफ नहीं करेगी
बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान के मिडिया प्रभारी मुकुट बिहारी ने बताया कि, वैसे भंडारे का ये महापर्व प्रतिवर्ष बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में पूज्य संत महाराज के सानिध्य में मनाया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण राजस्थान और जयपुर जिला की संगत ने महाराज के आदेशानुसार सरकारी नियम के अंतर्गत अपने घरों में ही भंडारा पर्व मनाया.
पढ़ेंः शर्मसार, जीजा पर नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
इस अवसर पर जयपुर में रजनी विहार आश्रम 200 फिट बाई पास पर गुरूजी की पूजा-वंदना करके लोगों को भोजन बनाकर वितरित किया गया. इस मौके पर सभी सत्संगी प्रमियों ने भी जयगुरुदेव नाम की ध्वनि अपने अपने घरों में की. पूरे राजस्थान में बाबा जयगुरुदेव महाराज की 9वीं पुण्य तिथि पर एक लाख से अधिक असहाय और जरुरतमंद लोगों को भोजन कराया और सभी के घरों में बनाया हुआ भोजन प्रसाद अपने आस पास के लोगों में वितरित किया गया.