विराटनगर(जयपुर): राजधानी के विराटनगर क्षेत्र के भामोद ग्राम पंचायत में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 10 सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए. परिवार के 2 बच्चों की जान चली गई. चार सदस्यों को निम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां 1 सदस्य वेंटिलेटर पर है. छह अन्य लोगों का विराट नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है.
खाटूश्यामजी जा रहे दो युवकों की फूड प्वाइजनिंग से मौत, तीन की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर मौके पर पहुंचे. जहां चिकित्सकों को उचित इलाज के दिशा निर्देश दिए. ब्लॉक सीएमएचओ सुनील मीणा के मुताबिक गांव के ही रहने वाले छीतर मल यादव के परिवार के सदस्य रात्रि भोजन करने के बाद सो गए थे. उन्होंने रोटी और आलू, प्याज की सब्जी खाई थी.
रात में अचानक ही तबियत खराब हुई तो सब अस्पताल की ओर दौड़े. फूड पॉइजनिंग का समाचार मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किए.मृतक में 17 वर्षीय लड़का और 8 साल की बच्ची है.