जयपुर. कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. इस मुश्किल घड़ी में हर कोई देश की मदद में लगा हुआ है. इस बीच लॉकडाउन पीरियड में कलाकार भी अपनी क्रिएटिविटी को नए आयाम दे रहे हैं. घर में रहकर कलाकार अपनी अपनी जुगलबंदी को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें: अलवर के भपंग वादक ने कोरोना वायरस पर बनाया गाना, लोगों को कर रहे जागरूक
ऐसा ही कुछ इन दिनों कोरोना वायरस की जागरूकता को लेकर राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक फकीरा खान ने भी देशवासियों के लिए एक गीत तैयार किया हैं. फकीरा खान ने कोरोना वायरस नाम से 'कोरोना वायरस एक कहर है, इसका बचाव ही उपचार' गीत तैयार किया है. आप भी अपने घरों में रहकर इस गीत को सुन सकते है.
लोक गायक फकीरा खान ने कहा कि इस समय पूरी सृष्टि में कोरोना वायरस का संकट छाया हुआ है और इसका कोई इलाज नहीं है, इसलिए इसका बचाव ही उपचार है. फकीरा खान से देश के सभी लोगों के अपील की है कि वे घर से बाहर ना निकले और समय समय पर अपने हाथ साफ करते रहे.
पढ़ें: लोकगीत सुनाकर लोगों को कोरोना से जागरूक कर रहे पुलिस के जवान
कोरोना वायरस को लेकर सभी डरे और सहमे हुए है. इस माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए आप भी अपनी क्रिएटिविटी को सोशल मीडिया के माध्यम से बयां कर सकते हैं. घर में बैठकर अपने को काम को तैयार करके लोगों तक शेयर कर सकते है, ताकि आपके समय का सही सदुपयोग हो सके.