जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट से केंद्र सरकार की ओर से 3 साल पहले शुरू की गई 'उड़ान योजना' को बंद कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने उड़ान योजना को शुरू करते समय यह लक्ष्य रखा था कि किराए में छोटे शहरों के यात्री भी हवाई यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्येक विमान में चुनिंदा सीटों पर सब्सिडी दी जाती थी.
वहीं जयपुर एयरपोर्ट से लॉकडाउन से पहले उड़ान योजना के तहत आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट का संचालन हो रहा था लेकिन जब 25 मई से दोबारा फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ तो उसके बाद उड़ान योजना के तहत संचालित फ्लाइट अनियमित हो चुकी थी.
पढ़ें: दो अधीक्षण अभियंताओं को नोटिस, 15 दिन में नहीं दिया जवाब तो होगी कार्रवाई
एयर इंडिया ने फिर भी प्रयास करते हुए जयपुर से फ्लाइट का संचालन शुरू किया था. यह दोनों फ्लाइट आगरा और दिल्ली के लिए शुरू की गई थी लेकिन दोनों फ्लाइट बंद हो चुकी है. वहीं स्पाइसजेट एयरलाइन की ओर से उड़ान योजना के तहत का संचालन नहीं किया जा रहा है. इन फ्लाइटों के संचालित होने से जयपुर से कई छोटे शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी जुड़ी हुई थी. जिनके बंद होने के बाद अब यात्रियों को दिल्ली होकर कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना पड़ता है.
उड़ान योजना के तहत यह फ्लाइटे हुई बंद...
- जयपुर से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट 9i-844 बंद
- जयपुर से आगरा की एयर इंडिया की फ्लाइट 9i-687 बंद
- जयपुर से लखनऊ की एयर इंडिया की फ्लाइट 9i-691 बंद
- जयपुर से बीकानेर की एयर इंडिया की फ्लाइट 9i-830 बंद
- जयपुर से जैसलमेर की स्पाइसजेट की फ्लाइट sg-2981 बंद
- जयपुर से भोपाल की एयर इंडिया की फ्लाइट 9i-683 बंद
- जयपुर से उदयपुर की एयर इंडिया की फ्लाइट 9i-685 बंद
साथ ही इनसे जुड़े सूत्रों के मुताबिक कम यात्री भार के चलते उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा था. वहीं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को लेकर भी आशंका बनी हुई है, जिसके तहत 'उड़ान योजना' बंद हो गई है.