जयपुर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते कहर के बीच जयपुर वासियों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर जयपुर पुलिस का शक्ति प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम की ओर से शहर के 10 थाना क्षेत्रों में 12 घंटे का फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
सायरन की गूंज के बीच निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में महिला पुलिस का सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दो शिफ्ट में मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के मुताबिक 7 अप्रैल मंगलवार की सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक निर्भया स्क्वायड टीम की ओर से शहर के 10 थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. जिसमें नाहरगढ़, सुभाष चौक, कोतवाली, रामगंज, गलता गेट, माणक चौक, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी शामिल हैं.
दो शिफ्टों में हो रहा फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च दो शिफ्टों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है. जयपुर को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जयपुर पुलिस सख्त कदम उठा रही है. जयपुर की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है इसलिए लगातार मोटरसाइकिल फ्लैग मार्च के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है.
पढ़ें- CORONA को हराकर घर लौटा जोधपुर का उत्तमचंदानी परिवार, पड़ोसियों ने थाली बजाकर किया स्वागत
पुलिस की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों में रहे और घरों से बाहर नहीं निकले. घरों में रहकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करे. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.