जयपुर. जयपुर शहर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब पैकिंग सामग्री बरामद की है. ब्रांडेड शराब के नाम का लेबल लगाकर नकली शराब की सप्लाई की जा रही थी. आबकारी विभाग की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध व नकली शराब के पव्वे, अद्दे और बोतलें बरामद की गई.
पढ़ें: भरतपुर में दो पक्षों के बीच फायरिंग, 7 लोग घायल
आबकारी विभाग की टीम ने आरोपियों के कब्जे से 660 पव्वे, 150 अद्दे, 3 बोतल अंग्रेजी शराब, 1300 ढक्कन विभिन्न ब्रांड के और 76 बोतल कवर बरामद किए गए हैं. नकली शराब को ब्रांडेड शराब के नाम से पैकिंग कर बेचा जा रहा था. नकली व मिलावटी शराब को भी बोतलों में भरकर ब्रांडेड शराब के नाम से पैकिंग की जाती थी. आबकारी विभाग की टीम ने आरोपियों के कब्जे से शराब तस्करी के उपयोग में ली जा रही दो कारें भी बरामद की हैं.
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त हरसहाय मीणा और जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के निर्देशन में पीओ नारायण सिंह तोमर के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपियों से पूछताछ जारी है. आबकारी विभाग पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं और कहां-कहां पर नकली ब्रांड की शराब सप्लाई की जाती है. पुलिस को पूछताछ में बड़े गिरोह के पर्दाफाश की आशंका है.