जयपुर. शिक्षा विभाग ने आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी किया है. इसमें लगातार चार रविवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा (First time ever Board Exam on Sunday) रखी गई है. इसका शिक्षक संगठनों और शिक्षकों ने विरोध (teachers protest against board exam day) शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि शिक्षा विभाग के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब रविवार को परीक्षा करवाई जा रही है.
दरअसल, आठवीं बोर्ड परीक्षा (RBSE on 5th and 8th Class Exam) का जो संशोधित टाइम टेबल जारी हुआ है. उसमें लगातार दो रविवार को आठवीं की परीक्षा रखी गई है. जबकि दो रविवार को पांचवीं बोर्ड की परीक्षा रखी गई है. ऐसे में शिक्षकों और शिक्षक संगठनों का कहना है कि उन्हें लगातार एक महीने तक ड्यूटी ही करनी होगी. ऐसे में पारिवारिक जिम्मेदारियां प्रभावित होंगी.
आठवीं बोर्ड की 17 अप्रैल को गणित की परीक्षा होगी. जबकि 1 मई को हिंदी की परीक्षा होगी. इसी तरह 1 मई और 8 मई को पांचवीं बोर्ड की परीक्षा रखी गई है.
वजह बताई गई ये: बताया जा रहा है कि दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाओं में टकराव (10th And 12th Rajasthan Board Exam)होने के कारण पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा रविवार को करवाने का फैसला लिया गया है. जिसका अब शिक्षकों और शिक्षक संगठनों ने विरोध (teachers protest against board exam day) शुरू कर दिया है.