जयपुर. प्रदेश भाजपा में संभाग और जिला स्तर पर बनाए गए प्रभारियों की पहली बैठक 30 अगस्त को भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई है. बैठक के जरिए नवनियुक्त प्रभारियों से जिलों में संगठन से जुड़ा फीडबैक लिया जाएगा. वहीं, प्रदेश स्तर पर होने वाली अग्रिम मोर्चे और प्रकल्पों की अध्यक्ष और संयोजकों की घोषणा से पहले एक बार फिर प्रदेश नेतृत्व को केंद्रीय नेतृत्व के अनुमति लेनी आवश्यक होगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिलों के प्रभारी भाजपा मुख्यालय आएंगे और उन्हें 2 और 4 सितंबर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. जिससे जिला प्रभारी जिलों में पहुंचकर अभियान से जुड़े कार्यक्रम की तैयारी में जुटे.
मोर्चा का गठन केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति से होगाः पूनिया
भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों और संभाग व जिला प्रभारियों की घोषणा के बाद अब सबकी निगाहें अग्रिम मोर्चे के अध्यक्षों और प्रकल्प के संयोजकों की घोषणा पर टिकी है. युवा मोर्चा के लिए 35 वर्ष उम्र का क्राइटेरिया लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन जो भी घोषणा होगी उससे पहले केंद्रीय आलाकमान से अनुमति लेना जरूरी होगा. सतीश पूनिया के अनुसार मोर्चों को लेकर चर्चा के बाद केंद्रीय नेतृत्व से भी चर्चा की जाएगी और अनुमति मिलने के बाद ही उसकी घोषणा होगी.
पढ़ें- कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले पूनिया, कहा- अच्छा है आदत हो जाए, आज नहीं तो कल इनको ये करना ही होगा
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का कटाक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छा है कि कांग्रेस को प्रदर्शन की आदत हो जाए. आज नहीं तो कल कांग्रेस को धरना प्रदर्शन करना ही है. उनका यह आंदोलन ठीक उसी तरह है, जिस तरह 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में ही प्री-डीएलए की परीक्षा आयोजित हो रही है. उस पर तो कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री कोई जवाब नहीं देते और जेईई एवं नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग करते हैं.