जयपुर. रविवार को प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौत का इस साल का पहला मामला सामने आया है. अलवर निवासी एक व्यक्ति की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हुई है और इस साल स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत सरकारी आंकड़ों में बताई जा रही है, तो वहीं अब तक 24 पॉजिटिव मरीज प्रदेश भर में चिन्हित भी किए गए हैं.बता दें कि पिछले कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं, जिसके बाद आज अलवर में इस साल की पहली स्वाइन फ्लू से मौत दर्ज हुई है.
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में अब तक कुल 24 पॉजिटिव मरीज प्रदेश भर में स्वाइन फ्लू के चिन्हित किए गए हैं और सबसे अधिक पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर में देखने को मिले हैं. जयपुर में अब तक 16 पॉजिटिव मामले स्वाइन फ्लू के आए हैं.
पढ़ेंः अजमरे में T20 महिला वर्ल्ड कप के सट्टेबाजों पर कार्रवाई, एक गिरफ्तार
इसके अलावा अजमेर में दो टोंक में एक अलवर में एक जोधपुर में दो कोटा में एक और उदयपुर में एक मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव चिन्हित किया गया है. वहीं इस साल की बात करें तो अब तक कुल 1445 मरीजों की जांच की गई , जिसमें 1420 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
हालांकि चिकित्सा विभाग ने दावा किया है कि स्वाइन फ्लू के इलाज को लेकर तमाम इंतजाम सरकारी अस्पतालों में किए गए हैं लेकिन, पिछले कुछ समय से आ रहे लगातार मामलों के बाद एक बार फिर से चिकित्सा विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं.