जयपुर. राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में गत 9 अक्टूबर की रात पैनोरमा चौराहे पर हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने गुरुवार शाम खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल टाइगर गैंग के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर (4 Tiger gang members arrested in firing incident) वारदात में इस्तेमाल 4 लग्जरी गाड़ियां, 2 देशी पिस्टल सहित 6 कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी की गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्जती करना वारदात की वजह रही.
डीसीपी ईस्ट डॉ राजीव पचार ने बताया की मुख्य आरोपी खेमराज मीणा सहित दिलराज मीणा, मुकुट राज मीणा और सांवरिया मीणा को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई में एएसआई विक्रम सिंह, कांस्टेबल राजेश, गजानंद और डीसीपी कार्यालय में तकनीकी सहायक हरी पंवार की विशेष भूमिका रही है. रामनगरिया थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने टाइगर ग्रुप नाम से अपनी एक गैंग बना रखी है, जो लोगों में भय पैदा करने और सिक्का जमाने के लिए आए दिन धमकियां देते रहते हैं. आरोपियों ने परिवादी से बेइज्जती का बदला लेने और वर्चस्व कायम रखने के लिए मुख्य चौराहे पर फायरिंग की थी.
पढ़ें: हाईवे किनारे बर्थडे केक काट रहे युवकों पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक युवक के लगी 2 गोलियां
यह है पूरा मामला: दरअसल 9 अक्टूबर की रात मुख्य आरोपी खेमराज मीणा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार में पैनोरमा चौराहे स्थित थड़ी पर पहुंचा था. यहां सिगरेट लेते समय परिवादी मोहित से कहासुनी के बाद गालीगलौच हो गई. गर्लफ्रेंड के सामने हुई बेइज्जती के चलते लेखराज मीणा अपने साथियों सहित मौके पर आया और आते ही 3 राउंड फायर कर दिए. निशाना चूकने पर थड़ी के पीछे छिपने से मोहित की जान बच गई. इसके बाद आरोपित लाठी-डंडों से पीड़ित की बाइक क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए.