जयपुर. राजधानी में गुरुवार को वैशाली नगर थाना इलाके के बंधन बैंक में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान सामानों को नहीं बचाया जा सका.
जानकारी के अनुसार, करीब 3 दमकलों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आग बंधन बैंक के प्रथम तल में अचानक लगी. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर स्थानीय लोगों ने शुरुआत में आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
पढ़ें: विधानसभा के बजट सत्र में 18 विधायकों ने नहीं लगाए एक भी सवाल...पढे़ं पूरी खबर
जिसके बाद बैंक से आग की लपटें उठती दिखी. हालांकि तब तक अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल, आग से कितना नुकसान हुआ है, उसका केवल अनुमान लगाया जा रहा है.