जयपुर. दिवाली के दिन अलवर के चूड़ी मार्केट में लगी भीषण आग से व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई और उन्हें मुआवजा देने की मांग अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी की है. इसको लेकर पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. साथ ही आग्रह किया है कि कोरोना काल में पहले से आर्थिक रूप से परेशान चल रहे इन व्यापारियों को नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार उचित मुआवजा दे.
सतीश पूनिया ने पत्र में लिखा कि 14 नवंबर की शाम चूड़ी मार्केट में आग लग गई और आग से 3 मंजिला अग्रवाल साड़ी सदन कॉम्प्लेक्स में स्थित करीब 10 दुकानें सहित आसपास की अन्य दुकानें सहित कुल 15 दुकानें जलकर राख हो गई. आग लगने से करीब 1.85 करोड़ रुपए के आर्थिक नुकसान होने की संभावना है, जिसमें सबसे अधिक नुकसान अग्रवाल साड़ी सदन कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों को हुआ.
पूनिया ने आग्रह किया कि कोरोना महामारी के कारण व्यापार की स्थिति पहले से ही अच्छी नहीं थी और आगजनी की इस घटना ने व्यापारियों के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है. ऐसे में पूनिया ने गहलोत से व्यापारियों को उचित मुआवजा देने की मांग की है, जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके.
-
कल शाम 7 बजे, मैं @NMAppVrtualMeet की "परिचय" शृंखला में भाग लूँगा और नमो ऐप वालंटियर्स के साथ राजस्थान प्रदेश के भाजपा संगठन तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
NaMo App- https://t.co/ko1qB3WFe9
Youtube के माध्यम से देखें- https://t.co/S9oGPfUd7b#NAMOAppVirtualMeet pic.twitter.com/1XYBeRGfe9
">कल शाम 7 बजे, मैं @NMAppVrtualMeet की "परिचय" शृंखला में भाग लूँगा और नमो ऐप वालंटियर्स के साथ राजस्थान प्रदेश के भाजपा संगठन तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 18, 2020
NaMo App- https://t.co/ko1qB3WFe9
Youtube के माध्यम से देखें- https://t.co/S9oGPfUd7b#NAMOAppVirtualMeet pic.twitter.com/1XYBeRGfe9कल शाम 7 बजे, मैं @NMAppVrtualMeet की "परिचय" शृंखला में भाग लूँगा और नमो ऐप वालंटियर्स के साथ राजस्थान प्रदेश के भाजपा संगठन तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 18, 2020
NaMo App- https://t.co/ko1qB3WFe9
Youtube के माध्यम से देखें- https://t.co/S9oGPfUd7b#NAMOAppVirtualMeet pic.twitter.com/1XYBeRGfe9
नमो एप वर्चुअल मीट से जुड़ेंगे पूनिया...
कोरोना संक्रमण के बाद अस्वस्थ हुए सतीश पूनिया फिलहाल अपने निवास पर ही आराम कर उपचार ले रहे हैं. वे 19 नवंबर को शाम 7 बजे नमो एप के जरिए वर्चुअल मीट की परिचय श्रृंखला में शामिल होंगे. साथ ही नमो एप वॉलिंटियर के साथ राजस्थान प्रदेश के भाजपा संगठन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी करेंगे.
-
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोकर रखने वाली, अपनी वास्तुकला, समृद्ध भवन निर्माण व परंपरा के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हमारी गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#JaipurFoundationDay pic.twitter.com/13YDqVkhZF
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोकर रखने वाली, अपनी वास्तुकला, समृद्ध भवन निर्माण व परंपरा के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हमारी गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#JaipurFoundationDay pic.twitter.com/13YDqVkhZF
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 18, 2020ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोकर रखने वाली, अपनी वास्तुकला, समृद्ध भवन निर्माण व परंपरा के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हमारी गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#JaipurFoundationDay pic.twitter.com/13YDqVkhZF
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 18, 2020
जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं...
कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने वाली अपनी वास्तुकला समृद्धि भवन निर्माण और परंपरा के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.
पढ़ें- Special - विरासत के साथ विकास के पथ पर बढ़ रहा जयपुर, जानिए वर्ल्ड फेमस पिंक सिटी से जुड़ा इतिहास
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद दीया कुमारी ने भी जयपुर और प्रदेशवासियों को जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है.