जयपुर. राजधानी के परकोटे में बड़ी चौपड़ पर स्थित पुरोहित जी का कटला में बुधवार सवेरे आग लगने से हडकंप मच गया. आग पुरोहित जी का कटला की पहली मंजिल पर स्थित कपड़ों की दुकान में (Fire broke out in Purohit Ji Ka Katla in Jaipur) लगी. सवेरे कटले के पास से गुजर रहे लोगों ने धुआं निकलता देख पुलिस को आग की सूचना दी, जिस पर माणक चौक थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.
पुलिस ने कटले का दरवाजा खुलवाया, तब जाकर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. वहीं बाजार में अतिक्रमण के चलते दमकल की गाड़ी को कटले तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और दमकल की गाड़ी कटले में आगे तक जा भी नहीं सकी. इस घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई, जैसे तैसे करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से काबू किया गया.
माणक चौक थानाधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि पुरोहित जी का कटला की पहली मंजिल पर स्थित दो दुकानों में आग लगने की सूचना के बाद दमकल को बुलाया गया. संकरी गली में दमकल को आगे तक लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल के पाइप को पहली मंजिल पर ले जाया गया और उसके बाद आग को काबू करने का प्रयास किया गया. जिन दो दुकानों में आग लगी, वह दोनों कपड़ों की हैं.
पढ़ें: Fire in Bikaner: निजी डायग्नोस्टिक में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
दुकानदारों ने त्योहार को देखते हुए लाखों रुपयों का माल दुकान में भर रखा था. आगजनी के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि नुकसान कितनी कीमत का हुआ है अभी इसका आंकलन नहीं किया गया है. जैसे ही कटले में आग लगने की सूचना मोबाइल के जरिए अन्य दुकानदारों तक पहुंची तो बड़ी संख्या में दुकानदार व अन्य लोग कटले में जमा हो गए. गौरतलब है कि कटले में कपड़ों और प्लास्टिक उत्पादों की करीब 500 से भी ज्यादा दुकानें हैं. कटले में जाने के तीन रास्ते हैं, लेकिन तीनों ही बेहद संकरे हैं. इस कारण हर बार आग लगने पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.