जयपुर. राजधानी में स्वेज फार्म रोड के पास नगर निगम के खुले कबाड़ गोदाम में आग (fire in scrap godown) लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें देखकर लोगों ने दमकल और पुलिस प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर पहुंची दमकल (Firefighting team at Scrap godown ) की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार छा गया.
आबादी क्षेत्र के पास आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. धुआं इतना भयंकर हो गया कि आसपास कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. नगर निगम के अधिकारी और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. आगजनी की घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके से भीड़ को दूर हटवाया.
पढ़ें.किसानों की कर्जमाफी जैसे वादे पूरे न करना 'छल', पार्टियों पर धारा 419 के तहत दर्ज हो मामला
आगजनी की घटना से कोई जनहानि की सूचना नहीं है. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आगजनी की घटना से नगर निगम का कबाड़ जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक काफी समय से कबाड़ पड़ा हुआ था, जहां पर नगर निगम की ओर से जब्त किए गए थड़ी-ठेले और अन्य सामान भी पड़े हुए थे. आग लगने से सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. स्वेज फार्म रोड के आसपास काफी ऊंची इमारतें बनी हुई हैं, जहां पर आवासीय और कमर्शियल भवन हैं. आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार कई आसपास की इमारतों में पहुंच गया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.