ETV Bharat / city

जमीन हड़पने के मामले में विधायक राजेंद्र गुढ़ा सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज - jaipur police

जयपुर के बगरू थाने में कोर्ट के आदेश के बाद उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. परिवादी महिला ने धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है.

mla rajendra gudha,  fir against mla rajendra gudha
जमीन हड़पने के मामले में विधायक राजेंद्र गुढ़ा सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:51 PM IST

जयपुर. बगरू थाने में झुंझुनू के उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एक महिला ने धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा 2018 विधानसभा चुनावों में बसपा की टिकट पर चुनाव जीतकर आए थे, उसके बाद वो 6 अन्य बसपा विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

क्या है पूरा मामला

प्रेम गुर्जर नाम की महिला ने कोर्ट के इस्तगासा के जरिए 156(3) के तहत बगरू थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर में बताया गया है कि राजेंद्र गुढ़ा ने परिवादी महिला की अजमेर रोड स्थित माया रिजॉर्ट पर शंकर लाल साधवानी, महावीर सिंह, जगदीश मीणा, दीपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह के साथ साजिश रच कर कब्जा कर लिया.

पढे़ं: दौसा में मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ दुष्कर्म

महिला ने बगरू थाने में विधायक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. परिवादी महिला ने बताया कि इसके बाद उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने लगी. परिवादी महिला ने एफआईआर में बताया है कि उसकी जमीन पर कब्जा कर कुछ लोगों को अवैध रूप से वहां पर ठहराया गया है जो कि लगातार धमकी दे रहे हैं. इसके साथ ही परिवादी महिला को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं.

पुलिस ने धारा 420, 406, 386, 452, 363, 120b आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले को लेकर कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी खुलकर बताने को तैयार नहीं है.

जयपुर. बगरू थाने में झुंझुनू के उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एक महिला ने धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा 2018 विधानसभा चुनावों में बसपा की टिकट पर चुनाव जीतकर आए थे, उसके बाद वो 6 अन्य बसपा विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

क्या है पूरा मामला

प्रेम गुर्जर नाम की महिला ने कोर्ट के इस्तगासा के जरिए 156(3) के तहत बगरू थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर में बताया गया है कि राजेंद्र गुढ़ा ने परिवादी महिला की अजमेर रोड स्थित माया रिजॉर्ट पर शंकर लाल साधवानी, महावीर सिंह, जगदीश मीणा, दीपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह के साथ साजिश रच कर कब्जा कर लिया.

पढे़ं: दौसा में मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ दुष्कर्म

महिला ने बगरू थाने में विधायक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. परिवादी महिला ने बताया कि इसके बाद उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने लगी. परिवादी महिला ने एफआईआर में बताया है कि उसकी जमीन पर कब्जा कर कुछ लोगों को अवैध रूप से वहां पर ठहराया गया है जो कि लगातार धमकी दे रहे हैं. इसके साथ ही परिवादी महिला को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं.

पुलिस ने धारा 420, 406, 386, 452, 363, 120b आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले को लेकर कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी खुलकर बताने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.