जयपुर. शहर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. जलदाय विभाग की बुधवार को हुई वित्तीय समिति की बैठक में जयपुर शहर की तीन महत्वपूर्ण परियोजना के प्रस्तावों की मंजूरी दी गई. अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में 38 करोड़ से ज्यादा की वित्तीय स्वीकृति दी गई. इन पैसों से नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी और पुरानी पाइपलाइन बदली जाएगी.
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित वित्त समिति की बैठक में जयपुर शहर से संबंधित तीन पेयजल परियोजनाओं के लिए 38 करोड़ से ज्यादा की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक में जयपुर शहर में जयसिंहपुरा खोर और नाई की थड़ी में शहरी जल प्रदाय योजनाओं के पुनर्गठन के लिए 30.75 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, कृषि कानून वापस लेने की मांग
जयपुर शहर में ही श्याम नगर पश्चिमी क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाने और जोड़ने, पुरानी और दूषित पाइप लाइनों को बदलने के लिए 481.96 लाख तथा हिम्मत नगर क्षेत्र में वसुंधरा कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति के प्रेशर में वृद्धि के लिए 252.76 लाख के पाइप लाइन जोड़ने और बिछाने के कार्यों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.