ETV Bharat / city

Corona Effect: इस साल पासपोर्ट आवेदन में आई भारी कमी, अप्रैल-मई में महज 44 लोगों ने दिखाई रूचि

प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते लोग एहतियात के तौर पर कम यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में पासपोर्ट के लिए भी आवेदकों की भारी कमी देखने को मिली है. पहले जहां पासपोर्ट कार्यालय में रोजाना काफी संख्या में पासपोर्ट आवेदन जमा करवाए जाते थे. वहीं अब उनकी संख्या काफी कम हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

jaipur news, rajasthan news, hindi news
कोरोना के कारण पासपोर्ट आवेदन में आई कमी
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 7:50 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व में आर्थिक मंदी है. इसका सबसे ज्यादा असर यातायात पर देखने को मिला है. देश में अनलॉक होने के 51 दिन बाद भी हवाई मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. यात्रा के तीनों प्रमुख साधनों (हवाई मार्ग, रेल मार्ग, सड़क मार्ग) पर यात्री भार सामान्य नहीं हो पाया है. वहीं लॉकडाउन के चलते पासपोर्ट के लिए भी आवेदकों ने खासी रूचि नहीं दिखाई दी.

कोरोना के कारण पासपोर्ट आवेदन में आई कमी

जानकारी के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार पासपोर्ट कार्यालय के पास लगभग 16,000 कम पासपोर्ट आवेदन आए हैं. कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन नहीं हो रहा है. सिर्फ विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को 'वंदे भारत मिशन' के तहत ही भारत लाने के लिए फ्लाइट चलाई जा रही हैं. इस कारण पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में भी भारी कमी आई है. दूसरी ओर कोरोना काल में लोग घर पर ही रहना पसंद कर रहे है, ताकि वायरस से बचाव हो सके.

मार्च में शुरू हुई गिरावट जून में थमी

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास इस साल पासपोर्ट सत्यापन के लिए पिछले साल से 16,646 आवेदन कम आए हैं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि इस साल मार्च में 3,232 आवेदन मिले, जो कि अप्रैल में घटकर 23 रह गए. वहीं मई में यह आंकड़ा 21 पहुंच गया, लेकिन जून में आंशिक रूप से फ्लाइट संचालन शुरू होने के बाद 1,920 आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें 1,834 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है. जबकि 86 आवेदन तकनीकी कारणों के चलते लंबित है. जिनका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
कोरोना के डर के कारण कम कर रहे यात्रा

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने के चलते आई गिरावट

पासपोर्ट विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने की वजह से यह गिरावट सबसे ज्यादा देखने को मिली है, क्योंकि मार्च 2019 से लेकर जून 2019 तक की बात की जाए तो जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास सत्यापन के लिए 21,662 पासपोर्ट आए थे. लेकिन मार्च 2020 से जून 2020 में यह आंकड़ा गिरकर 5,196 रह गया. ऐसे में 16 हजार से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

कोरोना का डर

पासपोर्ट विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के संचालन शुरू होने के बाद एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी देखी जा सकती है, क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में आमजन सत्यापन के लिए नहीं आ पा रहे हैं. कोरोना वायरस के डर के कारण लोग अभी भी यात्रा से बच रहे हैं.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के संचालन शुरू होने के बाद हो सकती है बढ़ोतरी

2019-20 पासपोर्ट आवेदनों पर एक नज़र...

साल माह प्राप्त आवेदन निस्तारण लंबित
2019मार्च503850380
2019अप्रैल532753270
2019मई602260220
2019जून527552750
2020मार्च323232320
2020अप्रैल23230
2020मई21210
2020जून1920183486

जयपुर. कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व में आर्थिक मंदी है. इसका सबसे ज्यादा असर यातायात पर देखने को मिला है. देश में अनलॉक होने के 51 दिन बाद भी हवाई मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. यात्रा के तीनों प्रमुख साधनों (हवाई मार्ग, रेल मार्ग, सड़क मार्ग) पर यात्री भार सामान्य नहीं हो पाया है. वहीं लॉकडाउन के चलते पासपोर्ट के लिए भी आवेदकों ने खासी रूचि नहीं दिखाई दी.

कोरोना के कारण पासपोर्ट आवेदन में आई कमी

जानकारी के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार पासपोर्ट कार्यालय के पास लगभग 16,000 कम पासपोर्ट आवेदन आए हैं. कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन नहीं हो रहा है. सिर्फ विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को 'वंदे भारत मिशन' के तहत ही भारत लाने के लिए फ्लाइट चलाई जा रही हैं. इस कारण पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में भी भारी कमी आई है. दूसरी ओर कोरोना काल में लोग घर पर ही रहना पसंद कर रहे है, ताकि वायरस से बचाव हो सके.

मार्च में शुरू हुई गिरावट जून में थमी

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास इस साल पासपोर्ट सत्यापन के लिए पिछले साल से 16,646 आवेदन कम आए हैं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि इस साल मार्च में 3,232 आवेदन मिले, जो कि अप्रैल में घटकर 23 रह गए. वहीं मई में यह आंकड़ा 21 पहुंच गया, लेकिन जून में आंशिक रूप से फ्लाइट संचालन शुरू होने के बाद 1,920 आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें 1,834 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है. जबकि 86 आवेदन तकनीकी कारणों के चलते लंबित है. जिनका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
कोरोना के डर के कारण कम कर रहे यात्रा

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने के चलते आई गिरावट

पासपोर्ट विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने की वजह से यह गिरावट सबसे ज्यादा देखने को मिली है, क्योंकि मार्च 2019 से लेकर जून 2019 तक की बात की जाए तो जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास सत्यापन के लिए 21,662 पासपोर्ट आए थे. लेकिन मार्च 2020 से जून 2020 में यह आंकड़ा गिरकर 5,196 रह गया. ऐसे में 16 हजार से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

कोरोना का डर

पासपोर्ट विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के संचालन शुरू होने के बाद एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी देखी जा सकती है, क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में आमजन सत्यापन के लिए नहीं आ पा रहे हैं. कोरोना वायरस के डर के कारण लोग अभी भी यात्रा से बच रहे हैं.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के संचालन शुरू होने के बाद हो सकती है बढ़ोतरी

2019-20 पासपोर्ट आवेदनों पर एक नज़र...

साल माह प्राप्त आवेदन निस्तारण लंबित
2019मार्च503850380
2019अप्रैल532753270
2019मई602260220
2019जून527552750
2020मार्च323232320
2020अप्रैल23230
2020मई21210
2020जून1920183486
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.