ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है.

encounter in anantnag today
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में 12 घंटे में तीन जगहों पर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. श्रीनगर और बड़गाम में सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है.

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस लार्नू कछवान वन क्षेत्र में शनिवार को दो आतंकियों को ढेर कर दिया. अनंतनाग जिले के कछवान क्षेत्र के जंगलों में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

जब संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की. इसका सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया गया. जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शांगस लार्नू वन क्षेत्र के जंगल में अभियान जारी है और अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. सेना के अनुसार मारे गए आतंकवादी हाल ही में शांगस निवासी प्रादेशिक सेना के जवान हिलाल अहमद की हत्या में शामिल थे. बताया जा रहा है कि बीते 12 घंटे में तीन आतंकी घटनाएं हुई. इसे देखते हुए इलाके में सुरक्षा तैनाती बढ़ा दी गई.

बता दें कि बांदीपुरा जिले के पनार गांव में बीती रात सुरक्षा बलोंं और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान चलाया गया है. चिनार कॉर्प्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात संदिग्ध गतिविधि देखी गई. सतर्क जवानों ने कार्रवाई की. आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस बीच मौका पाकर आतंकी जंगल की ओर भाग गए.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: श्रीनगर के खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में 12 घंटे में तीन जगहों पर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. श्रीनगर और बड़गाम में सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है.

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस लार्नू कछवान वन क्षेत्र में शनिवार को दो आतंकियों को ढेर कर दिया. अनंतनाग जिले के कछवान क्षेत्र के जंगलों में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

जब संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की. इसका सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया गया. जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शांगस लार्नू वन क्षेत्र के जंगल में अभियान जारी है और अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. सेना के अनुसार मारे गए आतंकवादी हाल ही में शांगस निवासी प्रादेशिक सेना के जवान हिलाल अहमद की हत्या में शामिल थे. बताया जा रहा है कि बीते 12 घंटे में तीन आतंकी घटनाएं हुई. इसे देखते हुए इलाके में सुरक्षा तैनाती बढ़ा दी गई.

बता दें कि बांदीपुरा जिले के पनार गांव में बीती रात सुरक्षा बलोंं और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान चलाया गया है. चिनार कॉर्प्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात संदिग्ध गतिविधि देखी गई. सतर्क जवानों ने कार्रवाई की. आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस बीच मौका पाकर आतंकी जंगल की ओर भाग गए.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: श्रीनगर के खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.