ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के बर्थडे पर 'फौजी 2' का जोश से भरा ट्रेलर रिलीज, कब और कहां देखें शो

शाहरुख खान के बर्थडे पर 'फौजी 2' का जोश से भरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. जानिए फौजी 2 से कब शुरू हो रहा है

fauji 2 trailer release
'फौजी 2' ट्रेलर (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 2, 2024, 1:46 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान के 59वें बर्थडे पर टीवी शो फौजी 2 का ट्रेलर सामने आ गया है. साथ ही दूरदर्शन पर यह फौजी 2 कब से प्रसारित होगा, इसका भी खुलासा हो चुका है. हाल ही में फौजी 2 का एलान किया गया था. बता दें, फौजी में पहले शाहरुख खान ने अपना हुनर दिखाया था और आज शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. शाहरुख के बर्थडे के मौके पर फौजी 2 के ट्रेलर को लॉन्च किया गया है. 'फौजी' सीरीयल आज से 35 साल पहले टेलीकास्ट हुआ था और 15 अक्टूबर को 'फौजी 2' का एलान हुआ था. संदीप सिंह 'फौजी 2' बनाने जा रहे हैं. संदीप सिंह फिल्म के निर्माता हैं. आइए जानते हैं फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर के बारे में.

फौजी 2 की स्टारकास्ट

फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने 'फौजी 2' के लिए नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन से कोलेब किया है. फौजी 2 में विक्की जैन और गौहर खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फौजी 2 से 12 एक्टर अभिनय की दुनिया में उतरने जा रहे हैं. इसमें आशिष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्रा सोनी, अमरदीप फोगाट, अयान मनचंदा, नील सतगुप्ता, सुवंश धार, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानषी और सुष्मिता भंडारी जैसे न्यूकमर एक्टर्स का नाम शामिल है.

कौन बना रहा फौजी?

'फौजी 2' में सोनू निगम अपनी शानदार आवाज देंगे. वहीं, श्रेयास पुराणिक का संगीत होगा और शरद केलकर का फिल्म में वॉयस ओवर होगा. 'फौजी 2' को संदीप सिंह, विक्की जैन, जफर मेहंदी और समीर हालिम प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'फौजी 2' को अभिनव परीक डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले अभिनव 'सब मोह माया है' और 'ए वेडिंग स्टोरी' बना चुके हैं. 'फौजी 2' में निशांत चंद्रशेखर बतौर डायरेक्टर नजर आएंगे और यह शो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होगा, लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई कि शाहरुख खान इसमें होंगे या नहीं , लेकिन मेकर्स सीरियल शुरू होने के बाद शाहरुख खान के फैंस को सरप्राइज जरूर दे सकते हैं.

बता दें, 'फौजी' साल 1989 में ऑनएयर हुआ था, जिसमें शाहरुख खान ने अभिमन्यू राय नामक जूनियर फौजी का किरदार निभाया था. शाहरुख खान ने साल 1988 से टीवी की दुनिया में कदम रख दिया था. वहीं, शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना साल 1992 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से शाहरुख खान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

हैदराबाद : शाहरुख खान के 59वें बर्थडे पर टीवी शो फौजी 2 का ट्रेलर सामने आ गया है. साथ ही दूरदर्शन पर यह फौजी 2 कब से प्रसारित होगा, इसका भी खुलासा हो चुका है. हाल ही में फौजी 2 का एलान किया गया था. बता दें, फौजी में पहले शाहरुख खान ने अपना हुनर दिखाया था और आज शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. शाहरुख के बर्थडे के मौके पर फौजी 2 के ट्रेलर को लॉन्च किया गया है. 'फौजी' सीरीयल आज से 35 साल पहले टेलीकास्ट हुआ था और 15 अक्टूबर को 'फौजी 2' का एलान हुआ था. संदीप सिंह 'फौजी 2' बनाने जा रहे हैं. संदीप सिंह फिल्म के निर्माता हैं. आइए जानते हैं फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर के बारे में.

फौजी 2 की स्टारकास्ट

फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने 'फौजी 2' के लिए नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन से कोलेब किया है. फौजी 2 में विक्की जैन और गौहर खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फौजी 2 से 12 एक्टर अभिनय की दुनिया में उतरने जा रहे हैं. इसमें आशिष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्रा सोनी, अमरदीप फोगाट, अयान मनचंदा, नील सतगुप्ता, सुवंश धार, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानषी और सुष्मिता भंडारी जैसे न्यूकमर एक्टर्स का नाम शामिल है.

कौन बना रहा फौजी?

'फौजी 2' में सोनू निगम अपनी शानदार आवाज देंगे. वहीं, श्रेयास पुराणिक का संगीत होगा और शरद केलकर का फिल्म में वॉयस ओवर होगा. 'फौजी 2' को संदीप सिंह, विक्की जैन, जफर मेहंदी और समीर हालिम प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'फौजी 2' को अभिनव परीक डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले अभिनव 'सब मोह माया है' और 'ए वेडिंग स्टोरी' बना चुके हैं. 'फौजी 2' में निशांत चंद्रशेखर बतौर डायरेक्टर नजर आएंगे और यह शो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होगा, लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई कि शाहरुख खान इसमें होंगे या नहीं , लेकिन मेकर्स सीरियल शुरू होने के बाद शाहरुख खान के फैंस को सरप्राइज जरूर दे सकते हैं.

बता दें, 'फौजी' साल 1989 में ऑनएयर हुआ था, जिसमें शाहरुख खान ने अभिमन्यू राय नामक जूनियर फौजी का किरदार निभाया था. शाहरुख खान ने साल 1988 से टीवी की दुनिया में कदम रख दिया था. वहीं, शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना साल 1992 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से शाहरुख खान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.