बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में दीपावली का पर्व मनाने घर आए दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. दोनों ट्रक चलाते थे.
इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखावाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. : हनुमानराम, एएसआई, सदर थाना
दरअसल, शुक्रवार रात को दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर गांव से शहर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बाछड़ाऊ गांव के पास नेशनल हाईवे 68 पर पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने नवलसिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजू सिंह की नाजुक स्थिति होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया. बीच रास्ते में राजू सिंह ने भी दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक राजू सिंह (30) और नवलसिंह (24) दोनों दोस्त ट्रक ड्राइवर थे, जो दीपावली मनाने के लिए अपने गांव आए हुए थे. राजू सिंह विवाहित है. उसके दो बच्चे हैं और पत्नी 8 माह की गर्भवती है. वहीं, नवलसिंह अविवाहित है. पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी.