जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारण के अजबगढ़ रेंज में एक मादा पैंथर मोर का शिकार करने के चक्कर में अपनी जान गवां बैठी. मोर का शिकार करने के लिए पैंथर उसके पीछे दौड़ी, लेकिन मोर ट्रांसफार्मर पर जा बैठा. इसी बीच पैंथर भी मोर को पकड़ने के लिए छलांग लगाकर ट्रांसफार्मर पर कूद पड़ी और करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. वन विभाग की टीम ने बिजली बंद करवा कर पैंथर और मोर को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा. इसके बाद पैंथर का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम करने के बाद उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. मृत मादा पैंथर की उम्र करीब 3 साल बताई जा रही है, जो कि भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर पहुंच गई थी. इस दौरान शिकार करने के चक्कर में उसकी करंट लगने से मौत हो गई.
पढ़ेंः खेतड़ी में खनन माफिया की गुंडागर्दी, अवैध खनन रोकने गई वन विभाग टीम पर किया हमला
वन विभाग के कर्मचारी राजेश गुर्जर ने बताया कि, सानकोटडा में खेताका की ढाणी के पास ट्रांसफार्मर पर पैंथर और मोर के चिपकने की सूचना मिली थी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर से चिपके मृत मादा पैंथर और मोर को नीचे उतारा गया. पैंथर मोर का शिकार करने के चक्कर में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई और ट्रांसफार्मर में बिजली के करंट से पैंथर और मोर दोनों की मौत हो गई.
मौका मुआयना करने के बाद मृत पैंथर और मोर को रायसर रेंज में लाया गया. जहां पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर दोनों का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम करवाने के बाद वन विभाग के अधिकारी मनफूल सिंह के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड ने पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया गया.