ETV Bharat / city

आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, दो नए शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड... क्षेत्र में बढ़ाई गई मॉनिटरिंग

जयपुर के आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी सामने आ रही है. जंगल में मादा लेपर्ड के साथ दो नए शावकों (Female Leopard seen with two new cubs in Amagarh Leopard Reserve) को देखा गया है. इससे वन अधिकारियों और वन्य जीव प्रेमियों में खुशी की लहर है.

Amagarh Leopard Reserve
आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 8:01 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व (Amagarh Leopard Reserve) से खुशखबरी सामने आई है. जंगल में फीमेल लेपर्ड दो नए शावकों के साथ नजर (Female Leopard seen with two new cubs in Amagarh Leopard Reserve) आई है. मादा लेपर्ड और शावकों की तस्वीरें कैमरे में ट्रैप हुई है. आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में देव तलाई वाटर पॉइंट पर पानी पीते हुए मादा लेपर्ड के साथ शावकों की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है. लेपर्ड के साथ दो नए शावकों की खबर मिलने से वन्यजीव प्रेमियों के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों में भी खुशी की लहर है.

मादा लेपर्ड के साथ दो नए शावकों की खबर मिलते ही फॉरेस्ट रेंजर जनेश्वर चौधरी ने इलाके में मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. कैमरा ट्रैप के माध्यम से भी शावकों और लेपर्ड पर निगरानी रखी जा रही है. रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक झालाना जंगल के साथ ही आमागढ़ जंगल में भी लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ रहा है. आमागढ़-गलता जंगल को झालाना की तर्ज पर लेपर्ड सफारी के रूप में विकसित किया जा रहा है.

पढ़ें. Rajasthan: आमागढ़ में लेपर्ड सफारी के आगाज की तैयारी, ईटीवी भारत पर जंगल की पहली तस्वीर

जंगल में वन्यजीवों के लिए वाटर पॉइंट बनाया गए हैं. इसके साथ ही सफारी के लिए ट्रैक तैयार किए गए हैं. आमागढ़ जंगल में देव तलाई वाटर पॉइंट पर पानी पीते हुए दो नए शावक देखे गए हैं. मादा लेपर्ड के साथ शावकों की तस्वीरें कैमरा ट्रैप हुई है. जंगल में लेपर्ड्स की संख्या करीब 20 से अधिक हो गई है. झालाना जंगल में ग्रास लैंड डेवलप होने से वन्यजीवों को काफी फायदा हुआ है. इसी तरह अब आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में भी ग्रास लैंड विकसित की जाएगी. ग्रास लैंड डेवलप होने से शाकाहारी वन्यजीवों को भोजन मिलेगा और इससे उनकी संख्या भी बढ़ेगी ही लेपर्ड को भी जंगल में भोजन मिल सकेगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व (Amagarh Leopard Reserve) से खुशखबरी सामने आई है. जंगल में फीमेल लेपर्ड दो नए शावकों के साथ नजर (Female Leopard seen with two new cubs in Amagarh Leopard Reserve) आई है. मादा लेपर्ड और शावकों की तस्वीरें कैमरे में ट्रैप हुई है. आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में देव तलाई वाटर पॉइंट पर पानी पीते हुए मादा लेपर्ड के साथ शावकों की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है. लेपर्ड के साथ दो नए शावकों की खबर मिलने से वन्यजीव प्रेमियों के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों में भी खुशी की लहर है.

मादा लेपर्ड के साथ दो नए शावकों की खबर मिलते ही फॉरेस्ट रेंजर जनेश्वर चौधरी ने इलाके में मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. कैमरा ट्रैप के माध्यम से भी शावकों और लेपर्ड पर निगरानी रखी जा रही है. रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक झालाना जंगल के साथ ही आमागढ़ जंगल में भी लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ रहा है. आमागढ़-गलता जंगल को झालाना की तर्ज पर लेपर्ड सफारी के रूप में विकसित किया जा रहा है.

पढ़ें. Rajasthan: आमागढ़ में लेपर्ड सफारी के आगाज की तैयारी, ईटीवी भारत पर जंगल की पहली तस्वीर

जंगल में वन्यजीवों के लिए वाटर पॉइंट बनाया गए हैं. इसके साथ ही सफारी के लिए ट्रैक तैयार किए गए हैं. आमागढ़ जंगल में देव तलाई वाटर पॉइंट पर पानी पीते हुए दो नए शावक देखे गए हैं. मादा लेपर्ड के साथ शावकों की तस्वीरें कैमरा ट्रैप हुई है. जंगल में लेपर्ड्स की संख्या करीब 20 से अधिक हो गई है. झालाना जंगल में ग्रास लैंड डेवलप होने से वन्यजीवों को काफी फायदा हुआ है. इसी तरह अब आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में भी ग्रास लैंड विकसित की जाएगी. ग्रास लैंड डेवलप होने से शाकाहारी वन्यजीवों को भोजन मिलेगा और इससे उनकी संख्या भी बढ़ेगी ही लेपर्ड को भी जंगल में भोजन मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.