जयपुर. किसान संगठन किसान महापंचायत की स्थापना के 10 साल आगामी 21 अक्टूबर को पूरे होंगे. इस दौरान दूदू में किसानों से जुड़ा एक प्रेरक आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान विरोधी कानून को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य मेरा वैधानिक अधिकार का सामूहिक प्रयास होगा. ये जानकारी किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने दी है.
रामपाल जाट ने एक बयान जारी कर बताया कि इस आयोजन में देशभर के किसान संगठनों से ताल्लुक रखने वाले पदाधिकारियों और नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वो भी किसान महापंचायत के एक दशक के सफर के इस कार्यक्रम में भागीदार बने.
पढ़ें- राजस्थान रोडवेज के 2500 से कम और औसत राजस्व की बुकिंग घरों पर एजेंटों की नियुक्ति का निर्णय
जाट ने बताया कि कार्यक्रम दूदू में ही आयोजित किया जाएगा और इसमें लिए गए निर्णय के अनुसार प्रत्येक संभाग के साथ ही किसान महापंचायत का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर होगा. रामपाल जाट ने बताया कि किसानों की सुनिश्चित आए और मूल्य का अधिकार विधेयक 2012 का प्रारूप तैयार किया गया था. उसी के आधार पर एक निजी विधेयक 8 अगस्त 2014 को लोकसभा में सर्व समिति से विचारार्थ किया गया था. आज देश भर में इसी प्रकार के कानून बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. रामपाल जाट ने ये भी बताया कि केंद्र के किसान विरोधी कानून के खिलाफ किसान जन जागरण आंदोलन के तहत पत्रक सहित अन्य साहित्य का वितरण भी करेगा.