जयपुर. विद्याधर नगर स्थित निजी हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. बुधवार को चिकित्सकों की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया.
लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतक के मामा कैलाश सैनी ने बताया उनका भांजा किशोर सैनी इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. कुछ दिनों पहले काम के दौरान किशोर सैनी की ग्राइंडर मशीन चलाते हुए मशीन से पैर की नस कट गई. जिसके बाद उसे तत्काल निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक्सरे करके पैर की सर्जरी करने को कहा.
युवक के मामा ने बताया कि डॉक्टरों ने हमसे कहा कि सर्जरी में खर्चा ज्यादा लगेगा. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हो गई. वहीं डॉक्टरों ने युवक के मौत का कारण हार्ट अटैक बताया. जब परिजनों को युवक के मौत के बारे में पता चला तो परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.