ETV Bharat / city

Fake Currency In Jaipur: आरबीआई में पहुंचे 100 रुपए के 11 नकली नोट, FIR दर्ज

जयपुर में आरबीआई के जयपुर कार्यालय में मंगलवार को 100 रुपए के 11 जाली नोट बरामद किए गए हैं. इस मामले पर आरबीआई जयपुर कार्यालय की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा ने एफआईआर दर्ज करवाई (Fake Notes Recovered In Jaipur) है. जाली नोटों की फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की तरफ से जांच करवाई जाएगी.

Fake Currency In Jaipur
आरबीआई में पहुंचे 100 रुपए के 11 नकली नोट
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 1:49 PM IST

जयपुर. राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में आरबीआई के जयपुर कार्यालय में मंगलवार को 100 रुपए के 11 जाली नोट मिलने का मामला सामने आया (Fake Notes Recovered In Jaipur) है. इसे लेकर आरबीआई जयपुर कार्यालय की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

प्रकरण की जांच कर रहे गांधीनगर थानाधिकारी नेमीचंद ने बताया कि एमआई रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से अप्रैल के महीने में मुद्राओं को तिजोरियों द्वारा भेजा गया था. वहीं पुराने और गंदे नोटों की जांच के दौरान 100 रुपए के 11 जाली नोट बरामद किए गए हैं. भारतीय मुद्रा के जाली नोट छापना और उन्हें परिचालित करना भारतीय दंड संहिता की धारा 489-ए और 489-ई के तहत एक दंडनीय अपराध है.

पढ़ें. Fake Currency note in Jhalawar: सोशल मीडिया पर वीडियो देख सीखा नकली नोट बनाना, चार आरोपी गिरफ्तार

आरबीआई के शिकायत दर्ज करवाने के बाद जाली नोटों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इन जाली नोटों की फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की तरफ से जांच करवाई (Fake Notes Recovered In Jaipur) जाएगी. यह जाली नोट कहां पर छापे गए हैं और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, इन तमाम चीजों की जांच पुलिस कर रही है. एमआई रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से भी जाली नोटों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. किस अवधि में और किन लोगों ने यह नोट बैंक में जमा करवाए हैंं, इसका रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. नोटों के इस पूरे प्रकरण में संबंधित बैंक कर्मचारियों की क्या भूमिका है, इसकी भी पड़ताल पुलिस कर रही रही है.

जयपुर. राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में आरबीआई के जयपुर कार्यालय में मंगलवार को 100 रुपए के 11 जाली नोट मिलने का मामला सामने आया (Fake Notes Recovered In Jaipur) है. इसे लेकर आरबीआई जयपुर कार्यालय की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

प्रकरण की जांच कर रहे गांधीनगर थानाधिकारी नेमीचंद ने बताया कि एमआई रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से अप्रैल के महीने में मुद्राओं को तिजोरियों द्वारा भेजा गया था. वहीं पुराने और गंदे नोटों की जांच के दौरान 100 रुपए के 11 जाली नोट बरामद किए गए हैं. भारतीय मुद्रा के जाली नोट छापना और उन्हें परिचालित करना भारतीय दंड संहिता की धारा 489-ए और 489-ई के तहत एक दंडनीय अपराध है.

पढ़ें. Fake Currency note in Jhalawar: सोशल मीडिया पर वीडियो देख सीखा नकली नोट बनाना, चार आरोपी गिरफ्तार

आरबीआई के शिकायत दर्ज करवाने के बाद जाली नोटों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इन जाली नोटों की फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की तरफ से जांच करवाई (Fake Notes Recovered In Jaipur) जाएगी. यह जाली नोट कहां पर छापे गए हैं और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, इन तमाम चीजों की जांच पुलिस कर रही है. एमआई रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से भी जाली नोटों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. किस अवधि में और किन लोगों ने यह नोट बैंक में जमा करवाए हैंं, इसका रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. नोटों के इस पूरे प्रकरण में संबंधित बैंक कर्मचारियों की क्या भूमिका है, इसकी भी पड़ताल पुलिस कर रही रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.