जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में रविवार सुबह करीब 4 बजे रोड नंबर 17 पर बीएसएनएल कार्यालय के पास एक कट्टा फैक्ट्री में आग लगी. आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री चारों तरफ आग की लपटें दिखाई दे रही थी. भयंकर आग को देखकर आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बन गया, वहीं, आसमान में भी चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. आग के धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेना भी मुश्किल होने लगा.
वहीं, आग लगने की सूचना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने भीड़ को आग से दूर हटाया ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके. बता दें, कि दो दर्जन दमकल की गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुर में विवाहिता ने किया सुसाइड, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया उकसाने का आरोप
वहीं, आग में लाखों रुपए की प्लास्टिक और कट्टे के रोल जलकर राख हो गए. फैक्ट्री में कई मजदूर भी मौजूद थे, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया, हालांकि आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. पुलिस आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, फिलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.