जयपुर. जयपुर-अजमेर रोड स्थित ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल के 68 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अस्पताल की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत अस्पताल में मानसिक रोगों पर एक सचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई. जिसमें मानसिक रोगों के प्रति जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के आईजी डॉ. बीएल मीणा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
इस मौके पर अस्पताल के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश जैन ने बताया कि ईएसआई अस्पताल के 68 वर्ष पूरे होने के मौके पर अस्पताल में सचित्र प्रदर्शनी और ऑडियो-विजुअल के जरिए अस्पताल में मनोरोग से जुड़ी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि देश में अभी भी मनोरोग से जुड़े मामलों को अंधविश्वास से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि मनोरोग के कारण और उनके उपचार की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए.
यह भी पढ़ें- CCTV में देखिए चोरों की करतूत, पहले की रेकी और फिर सूने में मकान में बोला धावा
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आईजी पुलिस डॉ. बी एल मीणा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर अस्पताल की तरफ से आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि मनोरोग से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंच सके. उन्होंने यह भी कहा कि आज मीडिया इसका एक महत्वपूर्ण साधन है, जो लोगों की भ्रांतियां दूर कर रहा है. दरअसल 68 वर्ष पूरा होने के मौके पर ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल की ओर से प्रदेश भर में 100 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.