ETV Bharat / state

झालावाड़ में काइट फेस्टिवल, 12 फीट की पतंग ने सबका ध्यान खींचा - KITE FESTIVAL IN JHALAWAR

झालावाड़ में मकर संक्रांति पर काइट फेस्टिवल का आयोजन हुआ, जहां 12 फीट की पतंग उड़ाई गई और लोगों ने पतंगबाजी का आनंद लिया.

Kite Festival in jhalawar
झालावाड़ में काइट फेस्टिवल (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 6:16 PM IST

झालावाड़ : शहर में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर राधा रमन प्रांगण में सामाजिक संस्थाओं द्वारा काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पतंगबाजी का आनंद लेते हुए नजर आए. कई युवा और युवतियां डीजे की धुनों पर जमकर डांस करते दिखे. इस मौके पर 6 और 8 फीट बड़ी पतंगों का प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन सबसे अधिक आकर्षण की वजह 12 फीट की विशाल पतंग रही, जिसे करीब 30 फीट लंबी थैली से तैयार किया गया था.

पतंग निर्माता आनंद ने बताया कि इस विशाल पतंग को उड़ाने के लिए उनके साथियों ने पिछले दो दिनों से कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने बताया कि इसे तैयार करने में 30 फीट थैली, गोंद, फेविकॉल, 18 फीट लंबी बांस की खपची, नायलॉन की रस्सी और बॉन स्टिक का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा, पतंग को बांधने और उड़ाने के लिए 100 मीटर लंबी रस्सी भी खरीदी गई थी. जब 12 फीट ऊंची यह पतंग हवा में उड़ने लगी, तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

12 फीट की विशाल पतंग (ETV Bharat Jhalawar)

इसे भी पढ़ें- मोदी, योगी की फोटो वाली पतंगों की अधिक डिमांड, राजस्थान में पतंगबाजी में दूसरे नंबर पर दौसा, 2 दिन में पतंग का 20 करोड़ का व्यापार

लोगों ने उडाई पतंगें : समाजसेवी मुकेश जैन ने कहा कि पतंगबाजी के दौरान बच्चों को हादसों से बचाने के लिए इस साल पहली बार काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जहां सभी शहरवासी परिवार सहित एक जगह इकट्ठा होकर इस खास पर्व का आनंद ले सकते हैं. पूरे दिन 'ये काटा, वो काटा' का शोर ग्राउंड में गूंजता रहा और लोग इस अनोखे महोत्सव का आनंद लेते रहे.

झालावाड़ : शहर में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर राधा रमन प्रांगण में सामाजिक संस्थाओं द्वारा काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पतंगबाजी का आनंद लेते हुए नजर आए. कई युवा और युवतियां डीजे की धुनों पर जमकर डांस करते दिखे. इस मौके पर 6 और 8 फीट बड़ी पतंगों का प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन सबसे अधिक आकर्षण की वजह 12 फीट की विशाल पतंग रही, जिसे करीब 30 फीट लंबी थैली से तैयार किया गया था.

पतंग निर्माता आनंद ने बताया कि इस विशाल पतंग को उड़ाने के लिए उनके साथियों ने पिछले दो दिनों से कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने बताया कि इसे तैयार करने में 30 फीट थैली, गोंद, फेविकॉल, 18 फीट लंबी बांस की खपची, नायलॉन की रस्सी और बॉन स्टिक का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा, पतंग को बांधने और उड़ाने के लिए 100 मीटर लंबी रस्सी भी खरीदी गई थी. जब 12 फीट ऊंची यह पतंग हवा में उड़ने लगी, तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

12 फीट की विशाल पतंग (ETV Bharat Jhalawar)

इसे भी पढ़ें- मोदी, योगी की फोटो वाली पतंगों की अधिक डिमांड, राजस्थान में पतंगबाजी में दूसरे नंबर पर दौसा, 2 दिन में पतंग का 20 करोड़ का व्यापार

लोगों ने उडाई पतंगें : समाजसेवी मुकेश जैन ने कहा कि पतंगबाजी के दौरान बच्चों को हादसों से बचाने के लिए इस साल पहली बार काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जहां सभी शहरवासी परिवार सहित एक जगह इकट्ठा होकर इस खास पर्व का आनंद ले सकते हैं. पूरे दिन 'ये काटा, वो काटा' का शोर ग्राउंड में गूंजता रहा और लोग इस अनोखे महोत्सव का आनंद लेते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.