जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक राजस्थान क्रिकेट एकेडमी पर आयोजित की गई. जहां आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के अलावा अन्य जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर आईपीएल के आयोजन और अन्य क्रिकेट गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई.
इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि आईपीएल को लेकर तैयारियां सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू कर दी गई हैं, लेकिन हाल ही में कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई के आगामी निर्देश का इंतजार कर रहा है. गहलोत ने कहा कि बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर जो भी तारीख निश्चित करेगा. उस दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.
दरअसल कोरोनावायरस के कारण आईपीएल की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है. इस बार जयपुर को पांच मैचों की मेजबानी सौंपी गई है. करीब 5 घंटे चली इस बैठक में प्रदेश में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा भी की गई. किस तरह इसका आयोजन किया जाए, इसे लेकर अन्य जिला क्रिकेट संघों से राय भी मांगी गई है.