ETV Bharat / city

Exclusive: हमने जनता का विश्वास जीतकर बड़ी रिश्वतखोर मछलियों को पकड़ा : बीएल सोनी

एसीबी मुख्यालय में बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर वर्ष 2020 में राजस्थान एसीबी की कार्रवाई का ब्यौरा दिया गया. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में राजस्थान एसीबी ने कुल 363 प्रकरण दर्ज किए गए. इन प्रकरणों में 253 ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें 60 रिश्वत की मांग, 34 पद के दुरुपयोग और 16 आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण दर्ज किए गए.

rajasthan acb news, rajasthan acb dg bl soni
राजस्थान एसीबी की कार्रवाई का ब्यौरा...
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान एसीबी का हल्ला बोल लगातार जारी है. एसीबी मुख्यालय में बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर वर्ष 2020 में राजस्थान एसीबी की कार्रवाई का ब्यौरा दिया गया. राजस्थान एसीबी की वर्ष 2021 की प्राथमिकताओं के बारे में भी जानकारी दी गई. एसीबी के अधिकारियों ने राजस्थान की जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने और भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी में करने की अपील भी की. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.

बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में राजस्थान एसीबी ने कुल 363 प्रकरण दर्ज किए गए...

बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में राजस्थान एसीबी ने कुल 363 प्रकरण दर्ज किए गए. इन प्रकरणों में 253 ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें 60 रिश्वत की मांग, 34 पद के दुरुपयोग और 16 आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण दर्ज किए गए. एसीबी ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वायत शासन विभाग और चिकित्सा विभाग आदि प्रमुख विभागों के खिलाफ रिश्वतखोरी के प्रकरण दर्ज किए. भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्वाधिक 59 प्रकरण पंचायती राज विभाग के दर्ज किए गए हैं. राजस्व विभाग के 57 और पुलिस विभाग के 57 अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के प्रकरण दर्ज किए गए. इसके साथ ही केंद्र सरकार के 18 अधिकारियों के खिलाफ भी राजस्थान एसीबी ने कार्रवाई की गई.

पढ़ें: प्रतापगढ़ ACB की बड़ी कार्रवाई, 2500 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

इन अधिकारियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई...

वर्ष 2020 में राजस्थान एसीबी ने एक आईएएस, एक आईपीएस, 3 आरएएस और 4 आरपीएस स्तर के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया. तत्कालीन बारां कलेक्टर इंद्रसिंह राव को पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में निजी सहायक को 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी प्रेमाराम परमार को 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया. राजस्थान पुलिस सेवा के अमृतलाल जीनगर को 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया. राजस्थान पुलिस सेवा के भैरू लाल मीणा को 80 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही, आईपीएस लक्ष्मण गौड़, आरएएस कृष्णा शुक्ला, आरपीएस सत्यपाल मिड्डा, आरपीएस राजेंद्र कुमार त्यागी और राजस्थान खाद्य सेवा के अधिकारी आलोक जोरवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

व्हाट्सएप पर रोजाना मिल रही सूचनाएं...

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान एसीबी की व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9413502834 पर भ्रष्टाचार से संबंधित प्रतिदिन तीन से चार सूचनाएं प्राप्त हो रही है. जिस पर एसीबी टीम प्रतिदिन एक-दो ट्रैप की कार्रवाई करती है. व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर लोगों का रेस्पॉन्स काफी अच्छा प्राप्त हो रहा है. बीएल सोनी ने एसीबी ब्यूरो की पीठ थपथपाते हुए कहा कि रविवार को भी यदि कोई परिवादी आता है तो उसकी शिकायत सुनी जाती है.

पढ़ें: अलवर में ACB की बड़ी कार्रवाईः 3 लाख की रिश्वत लेते DSP और उसका ड्राइवर गिरफ्तार

बीएल सोनी ने बताया कि 31 दिसंबर को जब तमाम विभाग क्लोजिंग में लगे होते हैं, उस दिन भी राजस्थान एसीबी ने पोकरण में एक रेवेन्यू ऑफिसर लक्ष्मण सिंह को 7000 रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया था. जब आरोपी के घर की तलाशी ली गई तो वहां से 58.50 लाख रुपए नगद बरामद हुए. बीएल सोनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह राजस्थान एसीबी पर पूरा भरोसा रखें और यदि कोई व्यक्ति उनसे रिश्वत की मांग करता है तो वह रिश्वत को ना कहें और उसकी शिकायत राजस्थान एसीबी को करें.

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान एसीबी का हल्ला बोल लगातार जारी है. एसीबी मुख्यालय में बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर वर्ष 2020 में राजस्थान एसीबी की कार्रवाई का ब्यौरा दिया गया. राजस्थान एसीबी की वर्ष 2021 की प्राथमिकताओं के बारे में भी जानकारी दी गई. एसीबी के अधिकारियों ने राजस्थान की जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने और भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी में करने की अपील भी की. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.

बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में राजस्थान एसीबी ने कुल 363 प्रकरण दर्ज किए गए...

बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में राजस्थान एसीबी ने कुल 363 प्रकरण दर्ज किए गए. इन प्रकरणों में 253 ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें 60 रिश्वत की मांग, 34 पद के दुरुपयोग और 16 आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण दर्ज किए गए. एसीबी ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वायत शासन विभाग और चिकित्सा विभाग आदि प्रमुख विभागों के खिलाफ रिश्वतखोरी के प्रकरण दर्ज किए. भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्वाधिक 59 प्रकरण पंचायती राज विभाग के दर्ज किए गए हैं. राजस्व विभाग के 57 और पुलिस विभाग के 57 अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के प्रकरण दर्ज किए गए. इसके साथ ही केंद्र सरकार के 18 अधिकारियों के खिलाफ भी राजस्थान एसीबी ने कार्रवाई की गई.

पढ़ें: प्रतापगढ़ ACB की बड़ी कार्रवाई, 2500 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

इन अधिकारियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई...

वर्ष 2020 में राजस्थान एसीबी ने एक आईएएस, एक आईपीएस, 3 आरएएस और 4 आरपीएस स्तर के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया. तत्कालीन बारां कलेक्टर इंद्रसिंह राव को पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में निजी सहायक को 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी प्रेमाराम परमार को 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया. राजस्थान पुलिस सेवा के अमृतलाल जीनगर को 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया. राजस्थान पुलिस सेवा के भैरू लाल मीणा को 80 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही, आईपीएस लक्ष्मण गौड़, आरएएस कृष्णा शुक्ला, आरपीएस सत्यपाल मिड्डा, आरपीएस राजेंद्र कुमार त्यागी और राजस्थान खाद्य सेवा के अधिकारी आलोक जोरवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

व्हाट्सएप पर रोजाना मिल रही सूचनाएं...

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान एसीबी की व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9413502834 पर भ्रष्टाचार से संबंधित प्रतिदिन तीन से चार सूचनाएं प्राप्त हो रही है. जिस पर एसीबी टीम प्रतिदिन एक-दो ट्रैप की कार्रवाई करती है. व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर लोगों का रेस्पॉन्स काफी अच्छा प्राप्त हो रहा है. बीएल सोनी ने एसीबी ब्यूरो की पीठ थपथपाते हुए कहा कि रविवार को भी यदि कोई परिवादी आता है तो उसकी शिकायत सुनी जाती है.

पढ़ें: अलवर में ACB की बड़ी कार्रवाईः 3 लाख की रिश्वत लेते DSP और उसका ड्राइवर गिरफ्तार

बीएल सोनी ने बताया कि 31 दिसंबर को जब तमाम विभाग क्लोजिंग में लगे होते हैं, उस दिन भी राजस्थान एसीबी ने पोकरण में एक रेवेन्यू ऑफिसर लक्ष्मण सिंह को 7000 रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया था. जब आरोपी के घर की तलाशी ली गई तो वहां से 58.50 लाख रुपए नगद बरामद हुए. बीएल सोनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह राजस्थान एसीबी पर पूरा भरोसा रखें और यदि कोई व्यक्ति उनसे रिश्वत की मांग करता है तो वह रिश्वत को ना कहें और उसकी शिकायत राजस्थान एसीबी को करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.