ETV Bharat / city

राजस्थान में दम दिखाने की तैयारी में 'आप', पार्टी को जल्द मिलेगा प्रदेश अध्यक्ष...जागीरदार का दावा-आगामी पीएम केजरीवाल

राजस्थान में 'आप' की सक्रियता बढ़ने लगी है. ऐसे में जल्द ही यहां प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति भी की जाएगी. राजस्थान में विधानसभा चुनाव दो साल बाद है लेकिन 'आप' की तरफ से अभी से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने बताया की आप की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है.

आम आदमी पार्टी, राजस्थान में आप, राजस्थान सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार, Aam Aadmi Party,  Aap in rajasthan,  Rajasthan co-in-charge Khemchand Jagirdar
खेमचंद जागीरदार से खास बातचीत
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को अभी 2 साल से अधिक समय शेष है लेकिन दिल्ली में अपनी धाक जमा चुकी 'आम आदमी पार्टी' अब रेगिस्तान में भी अपनी जमीन मजबूत करने में लग गई है. हालांकि राजस्थान में बिना प्रदेश अध्यक्ष के ही पार्टी चल रही है लेकिन अब ये कमी भी जल्द ही पूरी हो जाएगी. ऐसे में चुनाव को लेकर 'आप' अपनी तैयारी और रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार से राजस्थान में पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर की ईटीवी भारत ने की खास बातचीत...

नियुक्त होगाा प्रदेश अध्यक्ष, होगा संभागवार सम्मेलन

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी प्रेमचंद जागीरदार ने कहा कि राजस्थान में भले ही पार्टी का कोई प्रदेश अध्यक्ष न हो लेकिन उसके बाद भी टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है. अब जल्द ही पार्टी को राजस्थान में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. उसकी घोषणा कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी जल्द ही राजस्थान में संभागवार पार्टी के सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरुआत श्रीगंगानगर से की जाएगी जिसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान प्रभारी संजय सिंह भी शामिल होंगे.

खेमचंद जागीरदार से खास बातचीत

पढ़ें-Exclusive : पायलट को CM के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन पिता विश्वेंद्र को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर ये बोले अनिरुद्ध सिंह

उपचुनाव को लेकर निर्णय नहीं, लेकिन विस चुनाव लड़ने का भरा दम

आम आदमी पार्टी राजस्थान में वल्लभनगर और धरियाबाद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी या नहीं इसको लेकर पार्टी ने कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि चुनाव लड़ा भी जाएगा और तीसरे विकल्प के रूप में राजस्थान की जनता को 'आप' के रूप में एक विकल्प भी मिलेगा.

खेमचंद जागीरदार से खास बातचीत

पढ़ें- गहलोत मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने के सवाल पर बी.डी. कल्ला ने दिया ये जवाब, देखें Exclusive Interview

दिल्ली व पंजाब का दिया उदाहरण,कहा- राजस्थान में भी दमखम दिखाएगी 'आप'

राजस्थान में 'आप' बेहद छोटा दल होने की बात पर प्रदेश के सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने कहा कि दिल्ली में भी जनता या अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े लोग यही सोचते थे और फिर आम आदमी पार्टी को वोट कटवा के तौर पर देखते थे लेकिन समय के साथ लोगों की धारणा भी बदली और आज दिल्ली में हमारी सरकार है. वहीं पंजाब में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में भी आम आदमी पार्टी काबिज है. जागीरदार ने कहा राजस्थान में भी जनता के मुद्दों को उठाने का असली काम आप ही कर रही है और अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना पूरा दमखम भी दिखाएगी.

केजरीवाल को बताते हैं- पीएम पद का प्रबल दावेदार

खेमचंद जागीरदार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को आगामी प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं. जागीरदार के अनुसार देश में सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना पड़ेगा. उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया है और जनता से जुड़े मुद्दों को भी उठाया है. ऐसे में जब सभी विपक्षी दल एकजुट होंगे तो अगले चुनाव में पीएम के चेहरे के रूप में अरविंद केजरीवाल को भी आगे किया जा सकता है.

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को अभी 2 साल से अधिक समय शेष है लेकिन दिल्ली में अपनी धाक जमा चुकी 'आम आदमी पार्टी' अब रेगिस्तान में भी अपनी जमीन मजबूत करने में लग गई है. हालांकि राजस्थान में बिना प्रदेश अध्यक्ष के ही पार्टी चल रही है लेकिन अब ये कमी भी जल्द ही पूरी हो जाएगी. ऐसे में चुनाव को लेकर 'आप' अपनी तैयारी और रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार से राजस्थान में पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर की ईटीवी भारत ने की खास बातचीत...

नियुक्त होगाा प्रदेश अध्यक्ष, होगा संभागवार सम्मेलन

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी प्रेमचंद जागीरदार ने कहा कि राजस्थान में भले ही पार्टी का कोई प्रदेश अध्यक्ष न हो लेकिन उसके बाद भी टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है. अब जल्द ही पार्टी को राजस्थान में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. उसकी घोषणा कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी जल्द ही राजस्थान में संभागवार पार्टी के सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरुआत श्रीगंगानगर से की जाएगी जिसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान प्रभारी संजय सिंह भी शामिल होंगे.

खेमचंद जागीरदार से खास बातचीत

पढ़ें-Exclusive : पायलट को CM के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन पिता विश्वेंद्र को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर ये बोले अनिरुद्ध सिंह

उपचुनाव को लेकर निर्णय नहीं, लेकिन विस चुनाव लड़ने का भरा दम

आम आदमी पार्टी राजस्थान में वल्लभनगर और धरियाबाद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी या नहीं इसको लेकर पार्टी ने कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि चुनाव लड़ा भी जाएगा और तीसरे विकल्प के रूप में राजस्थान की जनता को 'आप' के रूप में एक विकल्प भी मिलेगा.

खेमचंद जागीरदार से खास बातचीत

पढ़ें- गहलोत मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने के सवाल पर बी.डी. कल्ला ने दिया ये जवाब, देखें Exclusive Interview

दिल्ली व पंजाब का दिया उदाहरण,कहा- राजस्थान में भी दमखम दिखाएगी 'आप'

राजस्थान में 'आप' बेहद छोटा दल होने की बात पर प्रदेश के सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने कहा कि दिल्ली में भी जनता या अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े लोग यही सोचते थे और फिर आम आदमी पार्टी को वोट कटवा के तौर पर देखते थे लेकिन समय के साथ लोगों की धारणा भी बदली और आज दिल्ली में हमारी सरकार है. वहीं पंजाब में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में भी आम आदमी पार्टी काबिज है. जागीरदार ने कहा राजस्थान में भी जनता के मुद्दों को उठाने का असली काम आप ही कर रही है और अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना पूरा दमखम भी दिखाएगी.

केजरीवाल को बताते हैं- पीएम पद का प्रबल दावेदार

खेमचंद जागीरदार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को आगामी प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं. जागीरदार के अनुसार देश में सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना पड़ेगा. उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया है और जनता से जुड़े मुद्दों को भी उठाया है. ऐसे में जब सभी विपक्षी दल एकजुट होंगे तो अगले चुनाव में पीएम के चेहरे के रूप में अरविंद केजरीवाल को भी आगे किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.