जयपुर. राजधानी में आबकारी विभाग ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर 12 हजार लीटर वॉश नष्ट कर 500 लीटर अवैध हथकढ़ शराब को जब्त किया है. गंदे नाले के पानी से अवैध हथकढ़ शराब बनाई जा रही थी. आबकारी विभाग ने शराब के साथ एक बाइक और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं. आबकारी टीम के अलावा कई जगह पर थाना पुलिस ने भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जयपुर शहर आबकारी अधिकारी जुल्फिकार अली के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कार्रवाई की भनक लगने से शराब माफिया मौके से फरार हो गए. आबकारी विभाग ने एक्साइज एक्ट के तहत मामले भी दर्ज किए हैं. जयपुर में मानबाग, सड़वा मोड, रामगढ़ मोड़, कुंडा, कूकस, भानपुर कला, चौकीदार मीणा की ढाणी और काकरेल गांव समेत एक दर्जन जगह पर छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध हथकड़ शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया.
पढ़ें. DGGI का बड़ा एक्शन: मिराज समूह पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप...मिले दस्तावेज
छापेमार कार्रवाई के दौरान एक दर्जन से ज्यादा अवैध हथकढ़ शराब की भट्टियों और 12 हजार लीटर वॉश को नष्ट किया गया है. आबकारी विभाग की अचानक हुई छापेमारी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. कई जगह पर शराब माफिया पहले ही फरार हो गए. हालांकि आबकारी विभाग की टीम फरार शराब माफिया की तलाश कर रही है. आबकारी अधिकारियों की माने तो शराब माफिया गंदे नाले के पानी का उपयोग करके हथकढ़ शराब बना रहे थे और इसे सप्लाई करते थे. अवैध हथकढ़ शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है.