ETV Bharat / city

Etv भारत की पहल : कालबेलिया कलाकारों को मिला 'मित्राय' का साथ...खबर बनी मददगार, मिला 2 महीने का राशन

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:47 PM IST

बात खबर के असर की है. Etv भारत ने राजस्थान के कालबेलिया कलाकारों के दर्द को जाहिर किया तो मदद के लिए कई भामाशाह आगे आ गए. विश्व में अपने लोक-नृत्य से राजस्थान का सिर ऊंचा करने वाले कालबेलिया कलाकारों ने Etv भारत का आभार प्रकट किया है.

etv bharat kalbelia artist news
कालबेलिया कलाकारों को मिली मदद

जयपुर. Etv भारत की खबर देखने के बाद मित्राय फाउंडेशन ने प्रेमनगर कालबेलिया बस्ती के लोगों को दो महीने का सूखा राशन पहुंचाया है. इन कलाकारों को जब रसद की मदद मिली तो उनके मुंह से बार-बार Etv भारत के साधुवाद के शब्द निकल रहे थे.

कालबेलिया कलाकारों को मिली मदद (भाग 1)

कोरोना संक्रमण के बीच हजारों लोग दो जून की रोटी के लिए मोहताज हो गए. लगातार लॉकडाउन की बंदिशों के कारण कालबेलिया समाज के सामने भी भोजन का संकट पैदा हो गया. कलाकारों को सवा साल से काम नहीं मिला. ऐसे में परिवार पालना भी मुश्किल हो गया. इन लोगों तक न सरकार पहुंच रही थी और न ही भामाशाह. ऐसे में Etv भारत ने सामाजिक सरोकार निभाया और कलाकारों की बस्ती तक पहुंचकर इन लोगों की तकलीफ को खबर के जरिए उजागर किया.

कालबेलिया कलाकारों को मिली मदद (भाग 2)

मदद के लिए आगे आए भामाशाह

Etv भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद कई भामाशाह मदद के लिए आगे आये. इनमें से एक मित्राय फाउंडेशन के सदस्यों ने Etv भारत से संपर्क किया और कालबेलिया लोगों की बस्ती तक पहुंचने में मदद मांगी. इन कलाकारों की बस्ती में पहुंचकर मित्राय फाउंडेशन ने हर कालबेलिया परिवार को 2 महीने के राशन की किट भेंट की.

etv bharat kalbelia artist news
मदद स्वीकार करते कालबेलिया प्रतिनिधि

पढ़ें- Special: कोरोना काल में मुफलिसी की मार झेल रहे कालबेलिया कलाकार...दाने-दाने को मोहताज

इन्हीं कलाकारों के दम पर संस्कृति जिंदा है...

राशन किट मिला तो कालबेलिया समाज के लोगों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी. मित्राय फाउंडेशन की रश्मि शर्मा और विनीत का कहना है कि Etv भारत पर जब इन कलाकारों की पीड़ा को देखा तो उन्होंने लगा कि इस वक्त इन कलाकारों की मदद करना बेहद जरूरी है. ये वो कलाकार हैं जिन्होंने हमारी संस्कृति को दुनिया में पहुंचाया है.

etv bharat kalbelia artist news
कालबेलिया बस्ती तक पहुंची रसद

जिस कला के दम पर राजस्थान की संस्कृति जिंदा है, उस कला से जुड़े लोग भूखे कैसे रह सकते हैं. इसलिए हम Etv भारत के सहयोग से इन कलाकारों को दो महीने का राशन देने आए हैं. मित्राय फाउंडेशन ने वादा किया कि आगे भी जब कालबेलिया परिवारों को उनकी जरूरत होगी तो वे मदद के लिए तुरंत आ जाएंगे.

etv bharat kalbelia artist news
कालबेलिया समाज तक पहुंचे मदद के हाथ

चंदे में लिया एक रुपया

लोक कलाकार बड़े खुद्दार होते हैं. मित्राय फाउंडेशन के सदस्यों के मन में यह बात थी. वे जानते थे कि कलाकार भूखे मर जाएंगे लेकिन हाथ नहीं फैलाएंगे. लिहाजा मित्राय फाउंडेशन ने एक रास्ता निकाला. राशन किट लेने वाले प्रत्येक परिवार से उन्होंने अपने गुल्लक में एक रूपए की डोनेशन ली. ताकि कालबेलिया लोगों का सम्मान बना रहे.

पढ़ें- Special : गुलाबी नगरी में गोविंद की रसोई...हर दिन ढाई हजार जरूरतमंदों तक पहुंचा रही फूड पैकेट

पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने जताया Etv भारत का आभार

विश्व विख्यात कालबेलिया नृत्यांगना और पद्मश्री से नवाजी गई गुलाबो सपेरा भी यहां मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि Etv भारत का बहुत-बहुत आभार जिसने गांव-ढाणी में बसे इन कलाकरों तक पहुंच कर उनकी पीड़ा को दुनिया के सामने रखा. इसी की बदौलत संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. उन्होंने कहा कि मित्राय फाउंडेशन के सहयोग से अब इन लोगों के चूल्हे जल सकेंगे, बच्चों को खाना नसीब होगा.

etv bharat kalbelia artist news
ईटीवी भारत की इस खबर का हुआ असर

सामाजिक कार्यकर्ता शेरसिंह का कहना है कि राजस्थान अपनी कला और संस्कृति के कारण देश दुनिया में खास पहचान रखता है. लेकिन यह पहचान दिलाने वाले कलाकारों को ही सरकार बुरे वक्त में भूल गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने Etv भारत का आभार जताते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण कलाकारों को कद्रदान नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन लोगों तक मदद के लिए पहुंचें.

जयपुर. Etv भारत की खबर देखने के बाद मित्राय फाउंडेशन ने प्रेमनगर कालबेलिया बस्ती के लोगों को दो महीने का सूखा राशन पहुंचाया है. इन कलाकारों को जब रसद की मदद मिली तो उनके मुंह से बार-बार Etv भारत के साधुवाद के शब्द निकल रहे थे.

कालबेलिया कलाकारों को मिली मदद (भाग 1)

कोरोना संक्रमण के बीच हजारों लोग दो जून की रोटी के लिए मोहताज हो गए. लगातार लॉकडाउन की बंदिशों के कारण कालबेलिया समाज के सामने भी भोजन का संकट पैदा हो गया. कलाकारों को सवा साल से काम नहीं मिला. ऐसे में परिवार पालना भी मुश्किल हो गया. इन लोगों तक न सरकार पहुंच रही थी और न ही भामाशाह. ऐसे में Etv भारत ने सामाजिक सरोकार निभाया और कलाकारों की बस्ती तक पहुंचकर इन लोगों की तकलीफ को खबर के जरिए उजागर किया.

कालबेलिया कलाकारों को मिली मदद (भाग 2)

मदद के लिए आगे आए भामाशाह

Etv भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद कई भामाशाह मदद के लिए आगे आये. इनमें से एक मित्राय फाउंडेशन के सदस्यों ने Etv भारत से संपर्क किया और कालबेलिया लोगों की बस्ती तक पहुंचने में मदद मांगी. इन कलाकारों की बस्ती में पहुंचकर मित्राय फाउंडेशन ने हर कालबेलिया परिवार को 2 महीने के राशन की किट भेंट की.

etv bharat kalbelia artist news
मदद स्वीकार करते कालबेलिया प्रतिनिधि

पढ़ें- Special: कोरोना काल में मुफलिसी की मार झेल रहे कालबेलिया कलाकार...दाने-दाने को मोहताज

इन्हीं कलाकारों के दम पर संस्कृति जिंदा है...

राशन किट मिला तो कालबेलिया समाज के लोगों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी. मित्राय फाउंडेशन की रश्मि शर्मा और विनीत का कहना है कि Etv भारत पर जब इन कलाकारों की पीड़ा को देखा तो उन्होंने लगा कि इस वक्त इन कलाकारों की मदद करना बेहद जरूरी है. ये वो कलाकार हैं जिन्होंने हमारी संस्कृति को दुनिया में पहुंचाया है.

etv bharat kalbelia artist news
कालबेलिया बस्ती तक पहुंची रसद

जिस कला के दम पर राजस्थान की संस्कृति जिंदा है, उस कला से जुड़े लोग भूखे कैसे रह सकते हैं. इसलिए हम Etv भारत के सहयोग से इन कलाकारों को दो महीने का राशन देने आए हैं. मित्राय फाउंडेशन ने वादा किया कि आगे भी जब कालबेलिया परिवारों को उनकी जरूरत होगी तो वे मदद के लिए तुरंत आ जाएंगे.

etv bharat kalbelia artist news
कालबेलिया समाज तक पहुंचे मदद के हाथ

चंदे में लिया एक रुपया

लोक कलाकार बड़े खुद्दार होते हैं. मित्राय फाउंडेशन के सदस्यों के मन में यह बात थी. वे जानते थे कि कलाकार भूखे मर जाएंगे लेकिन हाथ नहीं फैलाएंगे. लिहाजा मित्राय फाउंडेशन ने एक रास्ता निकाला. राशन किट लेने वाले प्रत्येक परिवार से उन्होंने अपने गुल्लक में एक रूपए की डोनेशन ली. ताकि कालबेलिया लोगों का सम्मान बना रहे.

पढ़ें- Special : गुलाबी नगरी में गोविंद की रसोई...हर दिन ढाई हजार जरूरतमंदों तक पहुंचा रही फूड पैकेट

पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने जताया Etv भारत का आभार

विश्व विख्यात कालबेलिया नृत्यांगना और पद्मश्री से नवाजी गई गुलाबो सपेरा भी यहां मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि Etv भारत का बहुत-बहुत आभार जिसने गांव-ढाणी में बसे इन कलाकरों तक पहुंच कर उनकी पीड़ा को दुनिया के सामने रखा. इसी की बदौलत संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. उन्होंने कहा कि मित्राय फाउंडेशन के सहयोग से अब इन लोगों के चूल्हे जल सकेंगे, बच्चों को खाना नसीब होगा.

etv bharat kalbelia artist news
ईटीवी भारत की इस खबर का हुआ असर

सामाजिक कार्यकर्ता शेरसिंह का कहना है कि राजस्थान अपनी कला और संस्कृति के कारण देश दुनिया में खास पहचान रखता है. लेकिन यह पहचान दिलाने वाले कलाकारों को ही सरकार बुरे वक्त में भूल गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने Etv भारत का आभार जताते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण कलाकारों को कद्रदान नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन लोगों तक मदद के लिए पहुंचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.