ETV Bharat / city

Exclusive: हां डर है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है लेकिन उपचुनाव में भाजपा की ही जीत होगी: दीया कुमारी

प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा में मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 2 मई को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी है. रविवार को ईटीवी भारत ने राजसमंद सांसद दीया कुमारी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है इन तीनों ही सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

MP Diya Kumari Interview,  Rajasthan by-election
सांसद दीया कुमारी
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा में मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 2 मई को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी है. हालांकि राजसमंद से भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी चुनाव परिणाम से पहले ही तीनों सीटों पर भाजपा के जीत का दावा कर रही है. हालांकि, इस दावे के साथ ही दीया कुमारी को उपचुनाव में एक डर भी सता रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में इसी डर का उन्होंने जिक्र भी किया.

सांसद दीया कुमारी से खास बातचीत

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव 2021: 3 सीटों पर हुए चुनाव में 60.37 फीसदी पड़े वोट, EVM में प्रत्याशियों का भाग्य कैद, दिग्गजों की साख दांव पर

तीनों ही विधानसभा सीटों में से सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत राजसमंद सीट पर रहा. दीया कुमारी का कहना है कि इस बार कोरोना महामारी और गर्मी के कारण उपचुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत कम रहा, लेकिन तीनों विधानसभा सीटों की तुलना में राजसमंद में सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत रहा. इसका श्रेय वो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को देती हैं.

दीया कुमारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के चलते ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित भी किया गया, जिससे लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. दीया कुमारी ने कहा कि ना केवल राजसमंद बल्कि तीनों ही उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अथक परिश्रम किया और मुझे पूरा यकीन है इन तीनों ही सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

भय है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है

इस उपचुनाव में भाजपा नेता जीत का दावा करते हैं, लेकिन भाजपा को एक डर भी सता रहा है. सांसद दीया कुमारी के अनुसार कांग्रेस ने इस चुनाव में सत्ता का पूरा दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि हां डर है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. उन्होंने इस दौरान खुद के साथ घटित घटनाक्रमों का जिक्र भी किया. दीया कुमारी के अनुसार राजसमंद में जिस प्रकार कांग्रेस नेताओं ने और अधिकारियों ने सरकार के दबाव के कारण बार-बार चुनाव को प्रभावित करने का काम किया, वो इस बात का संकेत है कि कांग्रेस को इस उपचुनाव में हार का डर और बौखलाहट है.

पढ़ें- Exclusive: किरण माहेश्वरी के विकास कार्यों के चलते जनता भाजपा को भारी बहुमत से जितायेगी: दीप्ति माहेश्वरी

दीया कुमारी ने कहा कि इस उपचुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने उन्हें भी भयभीत करने की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत थाने में भी कराई गई है. वहीं, जिस प्रकार इस पूरे उपचुनाव के दौरान राजसमंद क्षेत्र में सत्ता का दुरुपयोग किया गया उसकी शिकायत निर्वाचन विभाग में भी की गई लेकिन इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई होती है यह तो समय ही बताएगा.

भाजपा प्रत्याशी ने की बहुत मेहनत

साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे उपचुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, इस उपचुनाव में भाजपा के नेताओं ने खूब पसीना बहाया. दीया कुमारी के अनुसार राजसमंद में प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने भी काफी मेहनत की और घर-घर जाकर लोगों से संवाद भी किया. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का भी इस दौरान उन्होंने जिक्र किया और कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेताओं ने चुनाव में काफी मेहनत की है. इसका परिणाम भाजपा के पक्ष में ही आएगा.

जयपुर. प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा में मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 2 मई को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी है. हालांकि राजसमंद से भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी चुनाव परिणाम से पहले ही तीनों सीटों पर भाजपा के जीत का दावा कर रही है. हालांकि, इस दावे के साथ ही दीया कुमारी को उपचुनाव में एक डर भी सता रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में इसी डर का उन्होंने जिक्र भी किया.

सांसद दीया कुमारी से खास बातचीत

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव 2021: 3 सीटों पर हुए चुनाव में 60.37 फीसदी पड़े वोट, EVM में प्रत्याशियों का भाग्य कैद, दिग्गजों की साख दांव पर

तीनों ही विधानसभा सीटों में से सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत राजसमंद सीट पर रहा. दीया कुमारी का कहना है कि इस बार कोरोना महामारी और गर्मी के कारण उपचुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत कम रहा, लेकिन तीनों विधानसभा सीटों की तुलना में राजसमंद में सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत रहा. इसका श्रेय वो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को देती हैं.

दीया कुमारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के चलते ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित भी किया गया, जिससे लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. दीया कुमारी ने कहा कि ना केवल राजसमंद बल्कि तीनों ही उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अथक परिश्रम किया और मुझे पूरा यकीन है इन तीनों ही सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

भय है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है

इस उपचुनाव में भाजपा नेता जीत का दावा करते हैं, लेकिन भाजपा को एक डर भी सता रहा है. सांसद दीया कुमारी के अनुसार कांग्रेस ने इस चुनाव में सत्ता का पूरा दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि हां डर है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. उन्होंने इस दौरान खुद के साथ घटित घटनाक्रमों का जिक्र भी किया. दीया कुमारी के अनुसार राजसमंद में जिस प्रकार कांग्रेस नेताओं ने और अधिकारियों ने सरकार के दबाव के कारण बार-बार चुनाव को प्रभावित करने का काम किया, वो इस बात का संकेत है कि कांग्रेस को इस उपचुनाव में हार का डर और बौखलाहट है.

पढ़ें- Exclusive: किरण माहेश्वरी के विकास कार्यों के चलते जनता भाजपा को भारी बहुमत से जितायेगी: दीप्ति माहेश्वरी

दीया कुमारी ने कहा कि इस उपचुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने उन्हें भी भयभीत करने की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत थाने में भी कराई गई है. वहीं, जिस प्रकार इस पूरे उपचुनाव के दौरान राजसमंद क्षेत्र में सत्ता का दुरुपयोग किया गया उसकी शिकायत निर्वाचन विभाग में भी की गई लेकिन इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई होती है यह तो समय ही बताएगा.

भाजपा प्रत्याशी ने की बहुत मेहनत

साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे उपचुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, इस उपचुनाव में भाजपा के नेताओं ने खूब पसीना बहाया. दीया कुमारी के अनुसार राजसमंद में प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने भी काफी मेहनत की और घर-घर जाकर लोगों से संवाद भी किया. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का भी इस दौरान उन्होंने जिक्र किया और कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेताओं ने चुनाव में काफी मेहनत की है. इसका परिणाम भाजपा के पक्ष में ही आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.