जयपुर. राजधानी में मंगलवार को राहुल गांधी की रैली होने वाली है. राजधानी के अल्बर्ट हॉल पर होने वाली रैली में कितनी भीड़ जुट पाएगी इसका सही आंकड़ा सामने आ सके. इसके लिए कांग्रेस के आईटी सेल ने कैलकुलेशन का एक नया फार्मूला निकाला है.
दरअसल, अल्बर्ट हॉल पर रैली में आने के लिए जितने भी गेट तैयार किए गए हैं, उन सभी पर बड़े-बड़े स्टीकर लगाए गए हैं. जिन पर क्यूआर कोड अंकित है. रैली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोबाइल से उस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. जिसके बाद उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर नाम और पता कांग्रेस पार्टी के पास सीधे चला जाएगा.
पढ़ेंः जयपुर तीन पंचायत समितियों में चुनाव की तैयारियां पूरी, मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल
क्यूआर कोड के जरिए जो डाटा इकट्ठा होगा पीसीसी के सोशल मीडिया सेल के माध्यम से आईसीसी तक पहुंचा दिया जाएगा. जिससे कि हर रैली में आने वाले व्यक्ति का डाटा आसानी से पार्टी को उपलब्ध हो जाएगा. ये क्यूआर कोड पेटीएम के माध्यम से स्कैन करके भी दिया जा सकता है.