जयपुर. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ सुभाष गर्ग ने कहा है कि तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा का माॅडल पिछले वर्ष की भांति ही रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर पेश किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री ही अंतिम फैसला करेंगे. उन्होंने मंगलवार को तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत विश्वविद्यालयों और तकनीकी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर वीसी के माध्यम से चर्चा की. उन्होंने इंजीनियरिंग तथा पाॅलिटेक्निक शिक्षा के विद्यार्थियों के अंतिम वर्ष की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह अथवा अगस्त के पहले सप्ताह में करवाने की तैयारी करवाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को कोई नुकसान न हो. वे समय पर अपना कोर्स पूरा करके प्लेसमेंट के लिए या बाहर की कंपनियों में नौकरी करने के लिए जा सकें. डाॅ. गर्ग ने आरटीयू, बीटीयू को सात दिवस में बीओएम (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- Rajasthan Modified Lockdown: छूट का दायरा और बढ़ा, जानिए नई गाइडलाइन
उन्होंने बताया कि सोसायटी मोड पर जो कॉलेज चल रहे हैं. उनको संघटक काॅलेज बनाने की घोषणा 2021-22 के बजट में की गई थी. इस संबंध में कुलपतियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सात दिन में विश्वविद्यालय की सहमति भिजवाएं. जिससे उनके कार्मिकों, शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो सके.
बैठक में तकनीकी शिक्षा सचिव एनएल मीना, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलसचिव, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुल सचिव, निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय, जोधपुर आदि मौजूद रहे.