जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली संकट के समाधान के लिए विद्युत भवन में गुरुवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati) ने गुरुवार को अक्षय ऊर्जा निगम व विद्युत प्रसारण निगम से जुड़े अधिकारियों की अहम बैठक ली. इस दौरान ग्रिड सब स्टेशन का काम समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए गए. वहीं आम उपभोक्ताओं से (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati) बिजली संकट के समय बिजली की फिजूलखर्ची रोकने की अपील की.
ऊर्जा मंत्री भवर सिंह भाटी ने प्रदेशवासियो से आह्वान किया है कि देश इस समय बिजली संकट से गुजर रहा है. इसलिए संयम से काम लें और सरकार का सहयोग करें. प्रदेश सरकार अपनी तरफ से बिजली संकट (power crisis in Rajasthan) का हल करने का पूरा प्रयास कर रही है. जल्द ही हम इस समस्या से उबर जाएंगे. कोयले की समस्या देश व्यापी होने के बाद भी सरकार हमारे विद्युत गृहों के लिए अधिकतम कोयला प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आम आदमी व दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को रबी सीजन में कृषि कार्य के लिये पर्याप्त बिजली आपूर्ति होनी चाहिये. साथ ही अघोषित बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए ताकि जनता, किसानों, उद्मियो और विद्यार्थियो को परेशान नहीं होना पडे़. उन्होंने अधिकारियों से निर्माणाधीन विभिन्न ग्रिड सब-स्टेशनो की जानकारी ली और परियोजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. जिससे सभी ग्रिड सब-स्टेशन निश्चित समयावधि में पूरे हो सकें. उन्होंने बजट घोषणाओं की भी समीक्षा की व बजट घोषणाओं को क्रियान्विति करने के भी निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव, ऊर्जा विभाग भास्कर ए.सांवत ने बताया कि देश में चल रहे विद्युत संकट से राजस्थान भी अछूता नहीं है. लेकिन निरन्तर सक्षम मॉनिटरिंग से अधिक से अधिक विद्युत उत्पादन एवं आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रसारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक टी. रविकान्त ने प्रसारण निगम का विस्तृत प्रेजेंटेशन देते हुए विभिन्न ग्रिड सब स्टेशनो की जानकारी दी और आगामी निर्माणाधीन ग्रिड सब स्टेशनो के बारे में विस्तार से चर्चा की. समीक्षा बैठक में ऊर्जा निगमों के निदेशक ए.के.गुप्ता, प्रसारण निगम के निदेशक (ऑपरेशन ), निदेशक (वित्त), सचिव (प्रशासन ) आदि मौजूद थे.