जयपुर. राजधानी के हाथी गांव में हाथी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय शिविर में हाथी गांव के सभी हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद हाथियों को फिट और अनफिट होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
स्वास्थ्य जांच में अगर हाथी अनफिट पाया जाता है तो वह एलीफेंट राइडिंग नहीं करवा सकता. जांच में स्वस्थ पाए जाने वाले हाथियों को ही एलीफेंट राइडिंग करवाने के लिए फिट होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. वन विभाग और पशुपालन विभाग की ओर से वरिष्ठ पशु चिकित्सकों की टीम हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हाथी गांव के सभी हाथियों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. हर साल हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही हाथियों को आमेर महल में हाथी राइडिंग की परमिशन दी जाती है. हाथियों के ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हाथियों के स्वस्थ और अस्वस्थ होने का पता चल पाएगा.
पढ़ेंः पुलिस से मारपीट की एफआईआर को हाईकोर्ट ने किया रद्द, मामले की जांच सीबीआई को सौंपी
वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि वन विभाग और पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हाथियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हाथियों के विभिन्न जांच की जा रही है. सभी हाथियों का शारीरिक परीक्षण किया जा रहा है. परीक्षण में हाथियों की आंखों की जांच, पैरों की जांच, स्किन की जांच और शरीर के घावों की जांच की जा रही है.
इसके साथ ही हाथियों के ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन से हाथी को क्या प्रॉब्लम है. अगर किसी हाथी को कोई प्रॉब्लम है तो उसको इलाज दिया जाएगा. हाथियों के लिए कई दवाइयां भी निशुल्क दी जा रही हैं. हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही उनको फिट और अनफिट का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ पाए जाने पर फिट होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा और अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो उसको अनफिट होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. स्वास्थ्य परीक्षण से हाथियों के स्वास्थ्य में और भी इंप्रूवमेंट होगा.
पढ़ेंः जयपुर के रेनवाल में डपिंग यार्ड बनी मुसीबत, खुले में डाला जाता है कचरा
डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि वन विभाग की ओर से हाथी मालिकों और महावतों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जिसमें हाथियों की देखभाल और उनके स्वास्थ्य को मेंटेन रखने संबंधित जानकारियां दी गई. इसके साथ ही हाथियों के खानपान, हाथी की दिनचर्या और नहलाने के बारे में भी बताया गया. इसके साथ ही हाथियों के बीमार होने पर उनकी पहचान करने के तरीके भी सिखाए गए. मौसम परिवर्तन के साथ हाथियों को विशेष खानपान देने संबंधित जानकारियां भी दी गई.
पढ़ेंः महाराष्ट्र सरकार का दल राजस्थान की किसान ऋण माफी योजना का अध्ययन करने पहुंचा अपैक्स बैंक, बैठक शुरू
पशु चिकित्सालय पॉलीक्लिनिक के उपनिदेशक डॉ. राजेश शर्मा और पशु चिकित्सक डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि हाथी गांव में करीब 100 हाथी हैं, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सभी हाथियों के स्वास्थ्य संबंधित जांच की जा रही है. पूरा परीक्षण करने के बाद हाथियों को फिट और अनफिट का सर्टिफिकेट दिया जा सकता जाता है. हर साल हाथियों को यह सर्टिफिकेट दिए जाते हैं ताकि फिट होने पर एलीफेंट राइडिंग करवा सकें.