जयपुर. राजस्थान में सोमवार को प्रदेश की दोनों सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गया. ऐसे में मंडावा खींवसर में इस बार मतदाताओं ने साल 2018 और साल 2013 के मुकाबले कम मतदान किया है. लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस सरकार में मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि जो सूचनाएं उन्हें मिल रही हैं, उसके अनुसार कांग्रेस को दोनों सीटों पर जीत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि आज का मतदाता समझदार है वह जानता है कि जब सरकार होती है तो सरकार की पार्टी के प्रत्याशी को ही उपचुनाव में जिताना समझदारी होगी. जनता दोनों सीटों पर कांग्रेस को जिताने जा रही है.
पढ़े: 'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा
वहीं सोमवार को दिनभर कांग्रेस कार्यालय में दोनों सीटों के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में कांग्रेस पदाधिकारी नजर बनाए रहे. हालांकि छिटपुट घटनाओं के अलावा कांग्रेस कंट्रोल रूम में कोई विशेष शिकायत नहीं मिली. वहीं कांग्रेस संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने कहा कि दोनों सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.