जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक 59 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला करने का मामला (Elderly attacked in Jaipur) आया है. बुजुर्ग ने तरबूज खरीदने से मना कर दिया तो दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नारायण नगर विस्तार निवासी मानसिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी देवीलाल ने बताया कि परिवादी गुरुवार शाम को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहा था, जिसने मुरलीपुरा 200 फीट रोड पर ठेले पर तरबूज बिकते हुए देखे. जिसने तरबूज बेच रहे व्यक्ति से उसका भाव पूछा तो तरबूज बेच रहे व्यक्ति ने तरबूज को हाथ में उठाकर उसे काटा और परिवादी को दिखाया. तरबूज कच्चा लगने पर पीड़ित ने तरबूज खरीदने से मना कर दिया और वहां से वापस लौटने लगा. जिस पर तरबूज बेच रहे व्यक्ति ने पीड़ित को धमकाते हुए कटा हुआ तरबूज खरीदने के लिए कहा, जिस पर पीड़ित ने मना कर दिया.
पढ़ें- Road Accident in Barmer: अनयंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी, एक की मौत...6 घायल
इसके बाद ठेले पर तरबूज बेच रहे व्यक्ति ने पीड़ित को पकड़ लिया और आस-पास मौजूद अपने चार से पांच साथियों को बुलाकर लकड़ी और डंडों से पीड़ित पर हमला बोल दिया. पीड़ित को लहूलुहान सड़क पर गिरा कर आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पीड़ित का इलाज हुआ. पीड़ित के सिर, हाथ, पैर, कमर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई हैं. अस्पताल से इलाज करवाने के बाद पीड़ित ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुरलीपुरा थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है.