जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 का कहर बढ़ने लगा है. वहीं बच्चों की परीक्षाओं को लेकर लगातार सवाल भी खड़े हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कोविड-19 की बात की जाए तो लगातार आमजन की लापरवाही के चलते कोविड-19 के केसों में दोबारा से बढ़ोतरी होने लगी है. वहीं सरकार की ओर से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के स्कूलों को खोलने के बाद अब उनकी परीक्षाओं का दौर भी जारी है.
इसके साथ ही छोटे बच्चों की परीक्षाओं को लेकर भी लगातार अभिभावकों के की ओर से परीक्षा कराने को लेकर भी बात कही जा रही है. वहीं बच्चों की परीक्षाओं को लेकर भी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यदि प्रदेश के अंतर्गत दोबारा से कोरोना वायरस के के समय यदि दोबारा से बढ़ोतरी होती है तो एक बार फिर प्रदेश के अंतर्गत दो बार से सभी चीजें बंद हो सकती हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक स्थिति हाथों में है यदि कोविड के केसों में बढ़ोतरी होती है तो सरकार की ओर से उस पर शक्ति से निर्णय भी लिया जाएगा. इसके साथ ही मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अभी कक्षा 9 से 12 तक की क्लासेस खोली गई है. छोटे बच्चों की क्लासेस अभी नहीं खोली गई है.
पढ़ें- तीसरे चरण में 42 हजार बुजुर्गों ने दिखाया जुनून, स्वयं चलकर लगवाए कोरोना बचाव के लिए टीके
वहीं कक्षा 5 तक के बच्चों के परीक्षा को लेकर भी जब गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यदि कोविड-19 में बढ़ोतरी होती है या किसी भी तरह की शिकायत उनके विभाग के पास तक आती है तो सरकार की ओर से उस पर सख्ती से निर्णय लेते हुए कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि अभी तक राज्य सरकार की ओर से कक्षा 9 से 12 तक की खोली गई है. वहीं अभी उनकी परीक्षाएं का दौर भी जारी है. वहीं कक्षा पांचवी तक के बच्चों की अभी तक स्कूल नहीं खोले गए हैं. इसको लेकर गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि बच्चों का भविष्य खराब नहीं हो और वो समय पर एग्जाम दे सके इसको लेकर भी सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.