ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, REET और कंप्यूटर शिक्षक भर्ती पर चर्चा - Rajasthan REET 2021

शिक्षक ग्रेड-3 की भर्ती के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा और कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती सहित अन्य मुद्दों को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

Rajasthan REET 2021, रीट परीक्षा 2021
रीट और कंप्यूटर शिक्षक भर्ती पर चर्चा
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही शिक्षा विभाग (eduction department) ने विभिन्न लंबित मामलों को लेकर अपनी कवायद तेज कर दी है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. शिक्षक ग्रेड-3 की भर्ती के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

पढ़ेंः महापौर निलंबन के बाद फीडबैक के बहाने जमीन टटोल रही भाजपा, अरुण चतुर्वेदी बोले- ये संगठन से जुड़ा मामला

डोटासरा ने ट्वीट में लिखा है कि आज सचिवालय में शिक्षा विभाग की आयोजित बैठक में निजी शिक्षण संस्थान की मान्यता, रीट परीक्षा, कोर्ट के अधीन भर्तियों, नए सेशन में विद्यालयों में आ रहे स्टाफ के दायित्वों, विभाग में विभिन्न पदोन्नतियों और कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के संबंध में चर्चा हुई. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अपर्णा अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- महापौर निलंबन मामला: भाजपा का कांग्रेस पर कटाक्ष- अब तो डोटासरा ने भी मान लिया, जल्दबाजी में की कार्रवाई

रीट (REET) की तिथि की घोषणा करने और इस भर्ती में शिक्षकों के पद बढ़ाकर 50 हजार करने, कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकालने और कोर्ट में अटकी भर्तियों को पूरी करवाने की मांग को लेकर बेरोजगार अभ्यर्थी लगातार आवाज उठा रहे हैं. कोरोना संकट के दौर में अपनी इन मांगों को लेकर बेरोजगारों ने सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही शिक्षा विभाग (eduction department) ने विभिन्न लंबित मामलों को लेकर अपनी कवायद तेज कर दी है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. शिक्षक ग्रेड-3 की भर्ती के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

पढ़ेंः महापौर निलंबन के बाद फीडबैक के बहाने जमीन टटोल रही भाजपा, अरुण चतुर्वेदी बोले- ये संगठन से जुड़ा मामला

डोटासरा ने ट्वीट में लिखा है कि आज सचिवालय में शिक्षा विभाग की आयोजित बैठक में निजी शिक्षण संस्थान की मान्यता, रीट परीक्षा, कोर्ट के अधीन भर्तियों, नए सेशन में विद्यालयों में आ रहे स्टाफ के दायित्वों, विभाग में विभिन्न पदोन्नतियों और कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के संबंध में चर्चा हुई. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अपर्णा अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- महापौर निलंबन मामला: भाजपा का कांग्रेस पर कटाक्ष- अब तो डोटासरा ने भी मान लिया, जल्दबाजी में की कार्रवाई

रीट (REET) की तिथि की घोषणा करने और इस भर्ती में शिक्षकों के पद बढ़ाकर 50 हजार करने, कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकालने और कोर्ट में अटकी भर्तियों को पूरी करवाने की मांग को लेकर बेरोजगार अभ्यर्थी लगातार आवाज उठा रहे हैं. कोरोना संकट के दौर में अपनी इन मांगों को लेकर बेरोजगारों ने सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.